Which team scored the Most Runs in Powerplay in IPL 2025 Punjab Kings at Second Spot RCB Mumbai Indians Gujarat Titans IPL 2025 में पावरप्ले में किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन? RCB ने आखिरी लीग मैच में बचाई 'इज्जत'
Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में पावरप्ले में किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन? RCB ने आखिरी लीग मैच में बचाई 'इज्जत'

IPL 2025 में पावरप्ले में किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन? RCB ने आखिरी लीग मैच में बचाई 'इज्जत'

आईपीएल 2025 का लीग चरण समाप्त हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरी लीग मैच में एलएसजी को 6 विकेट से धूल चटाई। जानिए, मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें कौन-सी हैं? आरसीबी ने अंतिम मैच में 'इज्जत' बचाई।

Md.Akram Wed, 28 May 2025 12:50 AM
1/6

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2025 में फिलहाल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) है। पावरप्ले की रेस से काफी पहले हो चुकी आरआर ने 14 मैचों में 879 रन जुटाए।

2/6

पंजाब किंग्स

लिस्ट में दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) है। पंजाब ने 14 लीग मैचों में पावरप्ले में 855 रन बटोरे। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस ने अंक तालिका में टॉप-2 में सीट पक्की कर ली है।

3/6

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 18वें सीजन में 14 मैच खेलने के बाद पावरप्ले में 765 रन जोड़े। मुंबई तालिका में चौथे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई एलिमिनेटर मैच खेलेगी।

4/6

लखनऊ सुपर जायंट्स

प्लेऑफ में एंट्री से महरूम रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) सूची में चौथे स्थान पर रही। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी ने 14 मैचों में 749 रन बनाए।

5/6

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अब तक पावरप्ले में 14 मैचों में 738 रन बनाए हैं। ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जीटी को मौजूदा सीजन में की बार दमदार शुरुआत दिलाई।

6/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फेहरिस्त में छठे स्थान पर रही। आरसीबी ने 14 मैचों में पावरप्ले में 724 रन बटोरे। आरसीबी आखिरी लीग मैच से पहले लिस्ट में दसवें पायदान पर थी लेकिन एलएसजी के खिलाफ पावरप्ले में 66 रन जोड़ने से उसके चार स्थान का फायदा हुआ। आरसीबी की 29 मई को क्वॉलीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ंत होगी।