Governor s Visit Preparations Health Team Deployed in Trans Region राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम से पूर्व सीएमओ ने तय किए दायित्व, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGovernor s Visit Preparations Health Team Deployed in Trans Region

राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम से पूर्व सीएमओ ने तय किए दायित्व

Pilibhit News - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ ने पूरनपुर की स्वास्थ्य टीम को ट्रांस क्षेत्र में तैनात किया है। कर्मचारी प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ किलोमीटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 28 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम से पूर्व सीएमओ ने तय किए दायित्व

अगले माह राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर वैसे तो प्रशासनिक अमला अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इसी क्रम में सीएमओ ने पूरनपुर की पूरी स्वास्थ्य टीम अभी से ट्रांस क्षेत्र में लगा दी है। ऐसे में टीम के लोग रोजाना डेढ़ से दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर शारदा पार पहुंच रहे हैं। वहीं हजारा सीएचसी का स्टाफ अस्पताल में ही मौजूद रहता है। अगले सप्ताह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संभावित दौरा ट्रांस क्षेत्र के गांव कबीरगंज में लगा हुआ है। इसकी प्रशासन ने अंदर ही अंदर अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

प्रशासन के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी गांव और क्षेत्र में काम भी कराने में जुट गए हैं। इन विभागों के अधिकारियों से कहीं अलग हटकर सीएमओ ने कर्मचारियों की परेशानी को ही नजरअंदाज कर दिया। दो दिन पहले से ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की पूरनपुर से ही वहां के अलग-अलग गांवों में ड्यूटी लगा दी है। यह कर्मचारी सुबह यहां से आठ बजे निकलकर क्षेत्र में जा रहे है। मौजूदा समय में शारदानदी में पानी अधिक होने के कारण कर्मियों को पलिया होते हुए डेढ से दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर वहां जाना होता है। वापसी में सभी देर रात तक आ पाते हैं। ऐसे में सुबह फिर जाने की तैयारी। वहीं मोरनिया गांधीनगर का स्टाफ अस्पताल में ही मौजूद रहता है। शारदा पार बस्ती के भी दायित्व हमारे हैं। राज्यपाल न भी आ रहीं हो तब भी चिकित्सकों को शारदा पार अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस पर अब लगातार मानीटरिंग करेंगे। रिपोर्ट लेंगे। - डा.आलोक कुमार, सीएमओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।