मैट्रिक में एसबी कोचिंग सेंटर का रहा शानदार प्रदर्शन
विष्णुगढ़ के अचलजामो के एसबी कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने मैट्रिक रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। कोमल सोनी ने 81 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। अन्य छात्रों में कृष्णा प्रसाद, आदर्श पांडेय, और...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। जैक की ओर से जारी मैट्रिक रिजल्ट में एसबी कोचिंग सेंटर अचलजामो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। सेंटर की कोमल सोनी 81 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनी है। वहीं, कृष्णा प्रसाद 79, आदर्श पांडेय 78.8, अंजली मंडल 76.6, विशाल पांडेय 75.4, तिलेश्वरी कुमारी 73.8, कविता कुमारी 72.2, सपना सोनी 72, धर्मेन्द्र प्रसाद 71.6, विकास पंडित ने 68.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कोमल सोनी के टॉपर बनने के बाद उनके पिता उमेश सोनी के अलावा सेंटर के शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। सफलता की बधाई देने वालों में शिक्षक भोला सोनी, संजय ठाकुर, छत्रधारी ठाकुर, वीरेन्द्र महतो समेत कई लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।