महुआडांड़ में 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान
महुआडांड़ में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। पिछले 12 घंटों से लोग अंधेरे में हैं। जैरागी डुमरी रूट में बिजली खम्भा गिरने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। बारिश और मिस्त्री की कमी से काम में...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय महुआडांड़ समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बीते 12 घंटों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैरागी डुमरी रूट में एक बिजली खम्भा गिर जाने के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है। बिजली विभाग के मिस्त्रियों द्वारा खम्भा गाड़ने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्य में रुकावट आ रही है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि मिस्त्री की भारी कमी के कारण भी समस्या बढ़ रही है। जहां 18 मिस्त्री होने चाहिए, वहां महज 9 मिस्त्री ही कार्यरत हैं।
स्थानीय मिस्त्रियों का कहना है कि सीमित संसाधनों और कम वेतन के बीच पूरे प्रखंड में बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है। बिजली कटौती के चलते मोबाइल नेटवर्क, जल आपूर्ति, व्यवसायिक गतिविधियों और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।