गन्ना समिति में भाकियू ने किसानों के साथ ही तालाबंदी
Muzaffar-nagar News - -किसानों को खाद न मिलने पर आक्रोशित हुए यूनियन के कार्यकर्ता,खाद गोदाम के कर्मचारियों पर लगाया खाद की कालाबाजारी करने का आरोप

खतौली। किसानों को गोदाम से खाद न मिलने से नाराज भाकियू ने गन्ना समिति में तालाबंदी कर खाद की काला बाजारी करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारी खाद को ब्लैक में बेच रहे है। किसान अगर खाद लेने आता है तो उसको मना कर दिया जाता है अगर कोई दलाल आता है तो उसको खाद दे दिया जाता है। घंटो चले हंगामे के बाद खाद मिलने के मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। मंगलवार को क्षेत्र के कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खाद लेने के लिए गन्ना समिति के गोदाम पर पहुंचे।
गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उनको खाद न होने की बात कही, जबकि कुछ देर बाद वही से कुछ लोग खाद लेकर निकले। किसानों ने खाद न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के पदधिकारी अंकुश प्रधान ओर विदेश मोतला को सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद ही यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ गन्ना समिति में पहुंचे। खाद गोदाम पर जाकर देकर तो वहा पर कोई नहीं मिला। कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ गन्ना समिति पहुंच कर गेट पर ताला लगा कर नारेबाजी शुरू कर दी। बताया गया कि गोदाम के कर्मचारी खाद की काला बाजारी कर रहे है। जिन लोगों को खाद की जरूरत नहीं है उनको खाद के कटटे महंगे दाम में दिए जा रहे है। अगर कोई किसान खाद लेने पहुंच जाता है तो उसको पहले परेशान किया जाता है। तीन से चार दिन तक रोज गोदाम पर बुलाकर उसको खाद न होने की जानकारी दी जाती है। अगर कोई किसान शिकायत करने की बात करता है तो उसको दो से तीन कटटे देकर चलता कर दिया जाता है जबकि दुकान पर ब्लैक में बेचने वाले लोगों को गोदाम पर पूरा खाद दिया जाता है। बताया कि किसानों की खेती में खाद डालने का समय चल रहा है। खाद न मिलने से किसान परेशान रहते है। जिन दुकानों पर खाद होता भी है तो वह खाद के साथ कीटनाशक दवाई जरूर देते है जो दवाई नहीं लेता है उसको खाद नहीं दिया जाता है। जानसठ रोड पर ऐसी कई दुकाने है जिन पर सरकारी खाद पहुंचाया जाता है। धरने की सूचना पर पहुंचे डीओ राहुल तेवतिया को प्रदर्शकारियों ने समस्यां से अवगत कराया।गोदाम पर खाद पहुंचने तक अधिकारी कार्यकर्ताओं के धरने पर ही मोजूद रहे। फोटो 152 गन्ना समिति में धरने पर पहुंचे अधिकारी से वार्ता करते भाकियू कार्यकर्ता व किसान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।