Farewell Ceremony for Retired BEEO Kishore Kumar in Ichak बीआरसी में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFarewell Ceremony for Retired BEEO Kishore Kumar in Ichak

बीआरसी में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन

इचाक बीआरसी में सेवानिवृत बीईईओ किशोर कुमार को विदाई दी गई। समारोह में नए बीईईओ नागेश्वर सिंह का स्वागत किया गया और किशोर कुमार को सम्मानित किया गया। उन्होंने ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 28 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक बीआरसी में सेवा निवृत बीईईओ किशोर कुमार को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता आनंद यादव अनंत मेहता ने की और संचालन प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने किया। मौके पर सेवानिवृत बीईईओ किशोर कुमार को अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया वहीं नए बीइइओ नागेश्वर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सेवा निवृत बीईईओ किशोर कुमार ने कहा कि पांच प्रखंड के प्रभार में रहते अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से किया। मुझे जो प्यार और समय इचाक में मिला उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। नए बीईईओ नागेश्वर सिंह शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षकों और कर्मियों को टीम भावना के साथ काम करने की सलाह देते हुए प्रखंड को राज्य के अग्रणी पंक्ति में लाने की अपील की।

संजय मेहता ने कहा कि नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहायक अध्यापकों के समस्या का हर संभव समाधान पर ध्यान देंगे। मौके पर बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ,बीआरपी नरसिंह महतो, सीआरपी संतोष कुमार, जिला अध्यक्ष कैलाश मेहत,शिवनाथ मेहता ,लखन मेहता, जयशंकर प्रजापति, सत्येंद्र मेहता ,देवेंद्र प्रजापति ,प्रकाश शर्मा, बिना कुमारी, कविता कुमारी,अनुराधा रानी , सीताराम साव, प्रकाश राम अनुपम कुमार, कैलाश भुइयाँ रामजी साव ,सुरेन्द्र राणा, रवि मेहता ,थॉमस पासवान आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।