पदमा प्रखंड के छात्रों ने लहराया परचम
इस वर्ष जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में पदमा प्रखंड के 99% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। अंशु कुमारी ने 93.6 अंक प्राप्त कर पूरे...

पदमा,प्रतिनिधि । इस वर्ष जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड के 99% छात्रों ने सफलता अर्जित की है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंपाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परतन,उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवला तथा कस्तूरबा विद्यालय पदमा के बच्चों ने भी काफी अच्छे अंक लाते हुए सफलता अर्जित की है। लगभग सभी विद्यालयों में 99% से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। पदमा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पदमा राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा अंशु कुमारी 93.6 अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रखंड में टॉपर रही।
वहीं मुकेश पासवान, हैप्पी कुमारी, सोनम कुमारी आदि ने 90% से अधिक अंक लाकर पदमा राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्रखंड के शिक्षा प्रेमियों तथा विद्यालय परिवार ने इस कामयाबी के लिए सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।