Rishabh Pant 1 run in IPL 2025 costs LSG more than rs 10 lakh IPL 2025 में पंत का एक रन लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए कितने का पड़ा? उतने में तो एक ठीक-ठाक SUV आ जाए, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rishabh Pant 1 run in IPL 2025 costs LSG more than rs 10 lakh

IPL 2025 में पंत का एक रन लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए कितने का पड़ा? उतने में तो एक ठीक-ठाक SUV आ जाए

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2025 में पंत का एक रन लखनऊ सुपर जॉइंट्स फ्रेंचाइजी के लिए कितने में पड़ा? उतने में आप एक ठीक-ठाक एसयूवी खरीद सकते हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में पंत का एक रन लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए कितने का पड़ा? उतने में तो एक ठीक-ठाक SUV आ जाए

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत का बल्ला आखिरकार गरजा। और क्या खूब गरजा। आरसीबी के खिलाफ मंगलवार को ऋषभपंती चली। आईपीएल में अब तक खामोश रहा बल्ला जब गरजा तो 61 गेंदों में 118 रन की शतकीय पारी निकली। नाबाद पारी। पंत ने आलोचनाओं का जवाब बल्ले से दे दिया। यह बात अलग है कि उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद एलएसजी को इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का औसतन एक रन एलएसजी के लिए कितने रुपये का पड़ा? सोचिए। एक रन की इतनी कीमत है कि उतने में टाटा, मारुति, ह्यूंडई जैसी कंपनियों की बेस मॉडल वाली एसयूवी आ जाएं।

पंत का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

ऋषभ पंत। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ कीमत लेकिन आईपीएल 2025 में फॉर्म ऐसा रुठा कि रुठता ही गया। आलोचनाओं का शिकार बने। कप्तानी पर भी सवाल उठे। एक सुपर स्टार लखनऊ सुपर जॉइंट्स पर बोझ सा बनता दिखा। लेकिन कहते हैं न कि अंत भला तो सब भला। आखिरकार पंत अपने चिरपरिचित अंदाज में आए। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। आईपीएल के इस सीजन के आखिरी लीग मैच में वह फॉर्म में आए। पंत का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए भी गुड न्यूज है। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया का उप कप्तान फॉर्म में आ चुका है।

लाज बचाने वाली पारी

पिछले साल आईपीएल की महा नीलामी में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी, भारतीय हो या विदेशी- को मिली अब तक की सबसे बड़ी कीमत है। एलएसजी ने उन्हें कप्तान भी बनाया। लेकिन पंत के लिए ये आईपीएल बहुत खराब रहा। मैच-दर-मैच वह रन के लिए जूझते नजर आए। न बल्ला चल रहा था, न कप्तानी। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। आखिरकार आखिरी लीग मैच में पंत ने शतक ठोक दिया। इससे आईपीएल 2025 में उनके औसत में भी सुधार दिखा। स्ट्राइक रेट भी सुधर गया।

ये भी पढ़ें:इस IPL सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 खिलाड़ी; सूर्या, अय्यर के पास और मौके
ये भी पढ़ें:यूं ही पंजाब ने अय्यर पर नहीं खर्चे थे 26.75 Cr, कोच पोटिंग कप्तान पर हो गए फिदा
ये भी पढ़ें:अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब को जिताया तो खुशी से उछल पड़ीं प्रीति जिंटा; VIDEO

14 मैच में कुल 269 रन

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 14 मैच में कुल 269 रन बनाए। इनमें एक अर्धशतक और एक शतक भी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 118 नॉट आउट रहा। औसत 24.45 का और स्ट्राइक रेट 133.17 का रहा। पंत ने अब तक जितने भी आईपीएल सीजन खेले हैं, उनमें 2016 के उनके पहले सीजन को छोड़ दें तो इस बार सबसे कम रन बनाए हैं। अपने पहले आईपीएल सीजन में वह 10 मैचों में 198 रन बनाए थे।

1 रन की कीमत 1003717.47 रुपये

LSG के लिए पंत के 1 रन की कीमत 1003717.47 रुपये यानी 10 लाख, 3 हजार 7 सौ 17 रुपये से 47 पैसा ज्यादा रही। कई लोग लाखों में एक होते हैं, लेकिन पंत के रन 10 लाख+ रुपये में एक होते हैं! कम से कम आईपीएल 2025 में उनकी कीमत और उनके रनों का हिसाब-किताब तो यही कहता है।

10 लाख रुपये से कम में आपको टाटा पंच, होंडा वेन्यू, मारुति फ्रॉन्क्स, ह्यूंडई एक्स्टर जैसी एसयूवी मिल सकती हैं। वो भी ऑन रोड, कम से कम बेस मॉडल तो इतने में आ ही जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।