IPL 2025 Playoffs Schedule Full list of matches Dates teams venues live streaming and telecast IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Playoffs Schedule Full list of matches Dates teams venues live streaming and telecast

IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच?

IPL 2025 Playoffs Schedule- एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत होगी, वहीं एलिमिनेटर में गुजरात और मुंबई भिड़ेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच?

IPL 2025 Playoffs Schedule- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। मंगलवार, 27 मई की रात हुए एलएसजी वर्सेस आरसीबी मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने 228 रनों के टारगेट को चेज कर सीजन की 9वीं जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर-2 पर फिनिश किया। लीग स्टेज के समापन के बाद पंजाब किंग्स पहले, आरसीबी दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर रही। आईए एक नजर प्लेऑफ के शेड्यूल पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...पंत ने लगाई छलांग

IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल-

क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस

क्वालीफायर-2: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम वर्सेस एलिमनेटर जीतने वाली टीम

फाइनल- क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम और क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम

IPL 2025 प्लेऑफ वेन्यू

क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर: चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम

क्वालीफायर-2 और फाइनल: अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम

IPL 2025 playoffs schedule, venue and live telecast and streaming

आईपीएल 2025 प्लेऑफ कब शुरू होगा?

IPL 2025 प्लेऑफ 29 मई को शुरू होगा, क्वालीफायर-1 PBKS vs RCB का 29 मई को होगा, जबकि 30 जून को एलिमिनेटर में GT vs MI की भिड़ंत होगी।

ये भी पढ़ें:जितेश ने दिखाया पावर, बल्ले से किया फायर; आरसीबी का हुआ क्वॉलीफायर

आईपीएल 2025 प्लेऑफ के वेन्यू क्या-क्या हैं?

क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।

IPL 2025 क्वालीफायर 2 कब और किन टीमों के बीच खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 रविवार, 1 जून को क्वालीफायर-1 हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025 का फाइनल कब है और किन टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी?

आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी भिड़ंत क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीमों के बीच होगी।

IPL 2025 के प्लेऑफ का लाइव टेलिकास्ट कौन से टीवी चैनल पर होगा?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टेलीविजन पर आईपीएल 2025 प्लेऑफ और फाइनल का सीधा प्रसारण करेगा।

IPL 2025 फाइनल और प्लेऑफ की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

जियो हॉटस्टार वेबसाइट और उसके एप्लीकेशन पर आईपीएल 2025 फाइनल और प्लेऑफ की लाइव स्ट्रीमिंग का आप लुत्फ उठा सकते हैं।