बाघमारा एसडीपीओ रहे प्रभात कुमार बने धनबाद के नए एसएसपी
धनबाद में 2016 में बाघमारा के एसडीपीओ रहे प्रभात कुमार को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। हृदीप पी जनार्दनन का तबादला रांची स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में हुआ है। प्रभात कुमार ने कहा कि उनका...

धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ष 2016 में बाघमारा के एसडीपीओ रहे प्रभात कुमार को धनबाद एसएसपी की कमाना सौंपी गई है। 2014 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन की जगह लेंगे। 2013 बैच के आईपीएस हृदीप पी जनार्दनन का तबादला रांची स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में कर दिया गया है। प्रभात कुमार फिलहाल पाकुड़ एसपी के रूप में काम कर रहे थे। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव को धनबाद का नया सिटी एसपी बनाया गया है। ऋत्विक अभी चतरा में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के रूप में कार्य कर रहे थे। धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार का तबादला रांची सिटी एसपी के रूप में कर दिया गया है।
प्रभात कुमार बाघमारा एसडीपीओ रहने के बाद जमशेदपुर में सिटी और ग्रामीण एसपी रहे थे। इसके अलावा वे रामगढ़ में एसपी और जमशेदपुर में एसएसपी की भी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं। प्रभात कुमार ने हृदीप पी जनार्दनन से पाकुड़ एसपी का चार्ज लिया था। एक बार फिर दोनों के बीच प्रभार का आदान-प्रदान होगा। इधर, बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा का तबादला डीआईजी कार्मिक के रूप में कर दिया गया है। बोकारो आईजी माइकल राज एस को आईजी अभियान रांची बनाया गया है। उनकी जगह क्रांति कुमार गडिदेशी को बोकारो का नया आईजी बनाया गया है। -- अपराध और अपराधियों पर लगाएंगे लगाम : प्रभात कुमार प्रभात कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि धनबाद की अपराध की प्रकृति से वे भली-भांति परिचित हैं। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। आर्थिक अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाएंगे। -- एमबीए प्रभात कुमार निजी बैंक में रह चुके हैं मैनेजर प्रभात कुमार की गिनती झारखंड में तेजतर्रार आईपीएस के रूप में होती है। प्रभात का जन्म बिहार वैशाली के मौना विशुनपुर गांव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा सरकारी स्कूल में हुई है। मुजफ्फरपुर से उन्होंने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद प्रभात ने महाराष्ट्र के एक कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की। वे निजी बैंकों में मैनेजर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। जॉब के साथ-साथ वे यूपीएससी की तैयारी करते रहे। वर्ष 2013 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 204वां रैंक मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।