Budh Circuit rail corridor and railway bridge between ara chapra nitish government demands from modi government बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर और आरा-छपरा के बीच रेल पुल, PM के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने रखी बड़ी मांग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBudh Circuit rail corridor and railway bridge between ara chapra nitish government demands from modi government

बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर और आरा-छपरा के बीच रेल पुल, PM के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने रखी बड़ी मांग

आरा-छपरा के बीच नई रेल पुल लाइन बनाने की मांग की गई है। आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 28 May 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर और आरा-छपरा के बीच रेल पुल, PM के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने रखी बड़ी मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रखस दी है। दरअसल बिहार सरकार ने रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही यहां के पर्यटन और सामाजिक महत्व के स्थानों को जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार से मदद मांगी है। राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को छह अहम प्रस्ताव भेजे हैं। इन छह प्रस्तावों में बौद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर से लेकर नए रेल पुल, दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क जैसी कई अहम परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है।

इस विशेष पत्र में उन्होंने बिहार में रेल परिवहन का जिक्र करते हुए लिखा है कि रेल परिवहन न केवल यात्रियों एवं वस्तुओं के परिवहन का एक सुविधाजनक माध्यम है, बल्कि यह किसी भी राज्य विशेषकर बिहार जैसे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्य सचिव ने जनसंख्या घनत्व की भी चर्चा की है और बताया है कि साल 2024 में बिहार का जनसंख्या घनत्व 1388 प्रति वर्ग किमी है, जो राष्ट्रीय औसत से 289.5% अधिक है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गोदरेज शोरूम के मालिक समेत 2 की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

राज्य में प्रति लाख जनसंख्या पर रेलवे ट्रैक की उपलब्धता 5.31 किमी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 9.81 किमी है। श्री मीणा ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में जरूरी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क

अतिरिक्त रेललाइन की मांग - बक्सर, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई तथा बांका जिलों को राजधानी पटना से जोड़ना आवश्यक है। मुंबई की तरह लोकल ट्रेन सेवा चलायी जाए। तीसरी तथा चौथी अतिरिक्त रेल लाइन का निर्माण किया जाय।

ये भी पढ़ें:बिहार में पानी नहीं मिलने से कहां हुई महिला की मौत, SDO बोले- करेंगे कार्रवाई

उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क

अतिरिक्त रेल लाइन की मांग उत्तर बिहार के सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा को पटना से जोड़ने के लिए एक उपनगरीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जाए। सीवान-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण आवश्यक है। सीवान-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन जरूरी है।

बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर, दोहरीकरण और नई ट्रेन की मांग

पटना-गया-तिलैया-राजगीर- फतुहा (बख्तियारपुर-तिलैया दोहरीकरण की स्वीकृति) रेल मार्ग पर एक सर्कुलर ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। इससे बोधगया और राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। साथ ही पटना, जहानाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों के निवासियों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:पहले पैर में दागी गोली फिर मुंह में पिस्टल डाल मार दी गोली, पटना में सरेआम मर्डर

आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नया रेल पुल बनाने की मांग

आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है।

पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क

फतुहा-बिदुपुर के बीच रेल पुल की मांग: फतुहा और बिदुपुर के बीच रेल पुल निर्माण की मांग। इसके अतिरिक्त पटना-पटना साहिब-फतुहा-बिदुपुर-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र-पटना मार्ग पर पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

उच्च घनत्व नेटवर्क में अतिरिक्त रेलवे लाइन

अतिरिक्त रेल लाइन की मांग डीडीयू-बक्सर-आरा-पटना-किउल खंड पर तीसरी और चौथी रेलवे लाइनों को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता है। गुलजारबाग-पटना सिटी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी भूमि अधिग्रहण के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट और आयकर गोलंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, ट्रैफिक एडवाजरी पढ़ लें
ये भी पढ़ें:बिहार के पूर्वी हिस्से में ठनका और तेज हवा की चेतावनी, पटना में कैसा रहेगा मौसम