IRCTC, सेल, बाटा इंडिया समेत 428 कंपनियों के रिजल्ट आज होंगे जारी
Q4 results: आईआरसीटीसी, दीपक नाइट्रेट, सेल, कमिंस इंडिया, बाटा इंडिया, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, 3एम इंडिया, नैटको फार्मा, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स और फिनोलेक्स केबल्स समेत 428 कंपनियों के नतीजे बुधवार यानी आज जारी होंगे।

Q4 results: आईआरसीटीसी, दीपक नाइट्रेट, सेल, कमिंस इंडिया, बाटा इंडिया, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, 3एम इंडिया, नैटको फार्मा, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स और फिनोलेक्स केबल्स समेत 428 कंपनियों के नतीजे बुधवार यानी आज जारी होंगे। आज रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार कंपनियों में कमिंस इंडिया, IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, 3M इंडिया, कोहेंस लाइफसाइंसेज, दीपक नाइट्राइट, JSW होल्डिंग्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, वेलस्पन कॉर्प, KIOCL, बाटा इंडिया, एल्गी इक्विपमेंट्स, नैटको फार्मा, फिनोलेक्स केबल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर, अवंती फीड्स, बिड़लासॉफ्ट, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया शामिल हैं।
इनके अलावा आज एमएमटीसी, सैंडुर मैंगनीज और आयरन ऑरेस, आयन एक्सचेंज (इंडिया), मिश्रा धातु निगम, एफडीसी, जुनिपर होटल्स, जिंदल वर्ल्डवाइड, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, आईएफबी इंडस्ट्रीज, फिशर मेडिकल वेंचर्स, बन्नारिअम्मन शुगर्स, बालाजी एमिन्स, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन, हॉकिन्स कुकर, भरत रसायन किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भागीरध केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, ईएमएस, इमेजिकावर्ल्ड एंटरटेनमेंट, एनसीएल इंडस्ट्रीज, नलवा संस इन्वेस्टमेंट के भी चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे।
ओरियाना पावर, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज, मैथन अलॉयज, महानगर टेलीफोन निगम, टेकएनविजन वेंचर्स, केसीपी, वीडोल कॉर्पोरेशन, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, भारत ग्लोबल डेवलपर्स, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स, ज्योति स्ट्रक्चर्स, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया, स्टीलकास्ट, जीआरएम ओवरसीज के निवेशकों को भी आज कंपनी के नतीजों का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
इन कंपनियों के भी नतीजे आज
ओमेक्स, मद्रास फर्टिलाइजर्स, वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, डिश टीवी इंडिया, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी, लिबर्टी शूज, एशियन होटल्स (नॉर्थ), मनीबॉक्सक्स फाइनेंस, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, फ्रेटेली वाइनयार्ड्स, आरएनएफआई सर्विसेज, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, यूनी एबेक्स अलॉय प्रोडक्ट्स, आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स, नाइल, प्रोजोन रियल्टी, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी, टोलिन्स टायर्स, कोठारी प्रोडक्ट्स, थॉमस स्कॉट इंडिया, जीनस पेपर एंड बोर्ड्स, आर्टिफिशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलिजेंट मटेरियल, काया, रूबफिला इंटरनेशनल, ओरिएंट सेराटेक, क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया, बीपीएल, कटारिया इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी मिल्स कंपनी, शार्प इंडिया, लैंकोर होल्डिंग्स और ओलाटेक सॉल्यूशंस के नतीजे आज जारी होंगे।
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
नंदीश शाह (HDFC Securities) के मुताबिक, निफ्टी 25,116 के रेजिस्टेंस लेवल को पार नहीं कर पा रहा। अगर यहां से टूटता है, तो बुलिश मूवमेंट वापस आ सकती है। डाउनसाइड सपोर्ट 24,700 और 24,462 पर है। हृषिकेश येदवे (Asit C. Mehta) बताते हैं कि बैंक निफ्टी 56,000-56,100 के रेजिस्टेंस से लड़ रहा है। सपोर्ट 54,776 पर मजबूत है।
ग्लोबल मार्केट और नतीजों का असर
FOMC मीटिंग के मिनट्स और फेड की नीतियों पर बाजार की नजरें टिकी हैं। सिद्धार्थ केमका (Motilal Oswal) का कहना है, "इन्फ्लेशन और कॉर्पोरेट रिजल्ट्स के बीच बाजार में उठापटक जारी रहेगी।"