stockpile of weapons recovered in patna police arrested ten people पटना में कहां मिला हथियारों का जखीरा, धंधे में पति-पत्नी शामिल; 10 अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsstockpile of weapons recovered in patna police arrested ten people

पटना में कहां मिला हथियारों का जखीरा, धंधे में पति-पत्नी शामिल; 10 अरेस्ट

पटना पुलिस की छापेमारी में दस पिस्टल, 18 मैगजीन, 10 टूल बॉक्स, 10 लोहे की रेती, छह पिस्टल का स्प्रिंग, 51 हजार नकद, 13 मोबाइल, एक मोटर साइकिल, दो चार चक्का वाहन और आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 28 May 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
पटना में कहां मिला हथियारों का जखीरा, धंधे में पति-पत्नी शामिल; 10 अरेस्ट

बिहार की राजधानी पटना में बेऊर थाना इलाके के 70 फीट स्थित महावीर कॉलोनी में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ दो महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें मकान मालकिन, मुंगेर के दो हथियार तस्कर और किरायेदार पति-पत्नी शामिल हैं।आरोपितों के पास से दस पिस्टल, पिस्टल बनाने की सामग्री, गांजा, 51 हजार , 13 मोबाइल, एक बाइक और दो चार चक्का वाहन जब्त किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेऊर थाना इलाके के 70 फीट स्थित महावीर कॉलोनी में अवैध असलहा की तस्करी हो रही है।

बाहर से सामान मंगाकर उसे यहां बनाया जा रहा है और विभिन्न थाना इलाके में बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसपी पटना सदर वन और एसडीपीओ फुलवारी शरीफ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच कराई गई। छापेमारी में दस पिस्टल, 18 मैगजीन, 10 टूल बॉक्स, 10 लोहे की रेती, छह पिस्टल का स्प्रिंग, 51 हजार नकद, 13 मोबाइल, एक मोटर साइकिल, दो चार चक्का वाहन और आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद किरायेदार सागर कुमार और उसकी पत्नी अंजली सिंह, मकान की मालकिन सविता कुमारी सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में गोदरेज शोरूम के मालिक समेत 2 की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

एसपी ने बताया कि अथमलगोला थाना इलाके के धर्मपुर गांव निवासी सागर कुमार साईं निवास में पत्नी के साथ किराये पर रहता है। दोनों पति-पत्नी मिलकर उस घर से अवैध असलहा और मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करते थे। यह सब मकान मालिक और उसकी पत्नी सविता कुमारी की जानकारी में हो रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों अभिषेक कुमार उर्फ भोकली और सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

ये दोनों मुंगेर जिले के काशीमंगज थाना इलाके के मकसेसपुर और पुरानी दुर्गा स्थान के पास के रहने वाले हैं। इसके अलावा पुलिस ने पिस्टल खरीदने के लिए पहुंचे शाहपुर थाना इलाके के पतालपुर गांव निवासी आर्यण कुमार, विकास कुमार, अथमल गोला थाना इलाके के धर्मपुर गांव निवासी रोहित सिंह, बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके के माणिकपुर गांव निवासी राहुल चौधरी और बिहटा थाना इलाके के बाजार समिति राघोपुर निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

चार आरोपितों का है आपराधिक इतिहास

सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए शुभम कुमार, सागर कुमार, सन्नी कुमार और अभिषेक कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास है। इस गैंग में शामिल फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में पानी नहीं मिलने से कहां हुई महिला की मौत, SDO बोले- करेंगे कार्रवाई

मुंगेर से पार्ट्स मंगाकर तैयार होता था हथियार

सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि सागर कुमार मुंगेर से पिस्टल का पार्ट्स मंगाता था और पटना में उसे तैयार कर उसकी खरीद-बिक्री करता था। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी भी करता था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे मुंगेर से अवैध हथियार को मंगाते हैं और अधिक मुनाफा लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के माध्यम से उसका बिक्री करते हैं। यह गैंग दो माह से अवैध असलहा के तस्करी में लगा हुआ था।

ये भी पढ़ें:जून में बिहार का मौसम रहेगा सुहाना, नहीं चलेगी लू; मानसून में कैसी होगी बारिश