man shot dead in patna ramkrishna nagar police suspect love affair पहले पैर में दागी गोली, जमीन पर गिरा तो मुंह में पिस्टल डाल मार दी गोली; पटना में सरेआम क्यों हुआ मर्डर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman shot dead in patna ramkrishna nagar police suspect love affair

पहले पैर में दागी गोली, जमीन पर गिरा तो मुंह में पिस्टल डाल मार दी गोली; पटना में सरेआम क्यों हुआ मर्डर

चार माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था। हत्या के बाद कुंदन के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। पूर्वी, पटना पूर्वी के सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि युवक की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, फुलवारीशरीफ/पटनाWed, 28 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
पहले पैर में दागी गोली, जमीन पर गिरा तो मुंह में पिस्टल डाल मार दी गोली; पटना में सरेआम क्यों हुआ मर्डर

अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर पटना शहर के रामकृष्णानगर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह नौ बजे दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। इस बार अपराधी ने रामकृष्णानगर के सोरंगपुर स्थित चांगड़ में जिम से लौट रहे युवक कुंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। शूटर ने पहले उसके पैर में गोली मारी। जैसे ही वह जमीन पर गिरा, उसके मुंह में अपराधी ने पिस्टल डालकर गोली चला दी। इतना ही नहीं खून से लथपथ कुंदन को कातिल ने पैर से दो बार मारकर अपना गुस्सा निकाला। इसके बाद आराम से फरार हो गया।

अपराधी के जाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत अन्य पहलुओं पर वारदात की जांच में जुट गई है। वहीं मौका-ए-वारदात पर पहुंचे एसपी सिटी पूर्वी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू की। एफएसएल की टीम को बुलाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। गौर हो कि सोमवार सुबह 10 बजे जगनपुरा में बेटी की हत्या में गवाह पिता चंद्रकांत प्रसाद उर्फ सिंह जी (50) को अपराधियों ने घर में घुस गोली मार दी थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में गोदरेज शोरूम के मालिक समेत 2 की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

चार माह पहले ही हुई थी शादी

चार माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था। हत्या के बाद कुंदन के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। पूर्वी, पटना पूर्वी के सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि युवक की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है।

गोली लगने के बाद भी 50 मीटर तक भागा कुंदन, पर...

जिम से लौटते वक्त जब कुंदन पर शूटर ने गोली चलाई तो वह उसके पैर में लगी। बाइक सहित कुंदन जमीन पर गिर गया। इसके बावजूद वह उठा और हेलमेट पहले ही भागने लगा। 50 मीटर तक भागने के बाद भी शूटर उसका पीछा करता रहा। शूटर ने दोबारा उसके उसपर गोली चला दी। कुंदन एक चहारदीवारी के पास सड़क की तरफ गिर गये। यह देख हत्यारे ने तीसरी गोली कुंदन के मुंह में पिस्टल डालकर मार दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में पानी नहीं मिलने से कहां हुई महिला की मौत, SDO बोले- करेंगे कार्रवाई

उसी जगह से टी-शर्ट और धोती पहने एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गुजरा। इसके बावजूद शूटर कट्टा में गोली लोड करता रहा। इस दौरान कई लोग उस रास्ते से गुजरे। लेकिन कोई भी कातिल को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हत्यारा हथियार लेकर वहीं घूमता रहा। कुंदन की मौत की पुष्टी के बाद वह आराम से निकल गया।

शूटर की बहन ने की थी आत्महत्या

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल के बाद पता चला है कि शूटर की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारे की पहचान कर ली है। वह एक युवती का भाई है, जिसने कुछ माह पहले आत्महत्या कर ली थी। वह बहन की मौत की वजह कुंदन को मानता था। शूटर काफी दिनों से कुंदन की रेकी कर रहा था।

ये भी पढ़ें:बिहार के पूर्वी हिस्से में ठनका और तेज हवा की चेतावनी, पटना में कैसा रहेगा मौसम