Mother got her 15 year old daughter raped by her boyfriend even police were shocked after hearing murder script मां ने 15 साल की बेटी का प्रेमी से कराया रेप, फिर तैयार की मर्डर स्क्रिप्ट; पुलिस के भी उड़ गए होश, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Mother got her 15 year old daughter raped by her boyfriend even police were shocked after hearing murder script

मां ने 15 साल की बेटी का प्रेमी से कराया रेप, फिर तैयार की मर्डर स्क्रिप्ट; पुलिस के भी उड़ गए होश

मामला कैथल के रादौर क्षेत्र के एक गांव में का है। 21 मई को पुलिस को सूचना दी गई थी कि गांव धौलरा के पास सड़क पार करते हुए 15 वर्षीय लड़की को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
मां ने 15 साल की बेटी का प्रेमी से कराया रेप, फिर तैयार की मर्डर स्क्रिप्ट; पुलिस के भी उड़ गए होश

हरियाणा के कैथल में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। एक महिला और उसके प्रेमी ने क्राइम की ऐसी स्क्रिप्ट लिखी की पुलिस के भी होश उड़ गए। 21 मई को सड़क पार करते हुए 15 साल की किशोरी की ट्रक की टक्कर से हुई मौत मानकर चल रही पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। लड़की के श्राद्ध के दिन आरोपी महिला खुद ही टूट गई और पति को बताया कि बेटी की मौत रोड एक्सीडेंट में नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने प्रेमी से उसके साथ रेप करवाया और इस दौरान बेहोशी के लिए दी गई दवा की ओवरडोज से उसकी मौत हुई थी।

लड़की की मौत को हादसा दिखाने के लिए एक ट्रक चालक की मदद ली गई थी। लाश को रोड पर फेंक कर इस वारदात को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की गई थी। अपनी पत्नी की इस घिनौनी करतूत को सुनकर जहां पति के पैरों तले से जमीन निकल गई तो वहीं पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी यानी लड़की की मां, उसकी सहेली रेखा, प्रेमी कैथल के गांव हंसुमाजरा गुहला निवासी लाडी व उसका भाई रणजीत, पड़ोसी मिट्ठू, डॉक्टर राजेश व ड्राइवर रणजीत सरदार के विरुद्ध हत्या औक पॉक्सो सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कैथल के रादौर क्षेत्र के एक गांव में का है। 21 मई को पुलिस को सूचना दी गई थी कि गांव धौलरा के पास सड़क पार करते हुए 15 वर्षीय लड़की को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी बेटी को घर से कुरुक्षेत्र में सत्संग में लेकर जा रही थी और ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। परिवार को भी यकीन हो गया, जिसके बाद बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बेटी की मौत पर घर मातम में डूबा था। उसकी रस्म क्रिया थी। तभी महिला ने रोते हुए पति से कहा कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था। उसे मारा गया है। यह सुन कर परिवार के लोग हैरान रह गए। परिवार के लोगों ने पूछा तो महिला ने सारी कहानी बयान कर दी। उसने बताया कि वह जिस प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करती थी, वहां रेखा उसके साथ काम करती है। रेखा ने उसकी दोस्ती हंसुमाजरा निवासी लाडी के साथ कराई। एक दिन वह रेखा के साथ वह लाडी से मिलने के लिए गई, जहां दोनों के बीच संबंध बन गए। इसके बाद कई बार वह लाडी से मिलती रही और संबंध बनाती रही।

एक दिन आरोपी लाडी ने बेटी को भी साथ लेकर आने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो लाडी ने उसे धमकी दी। रेखा ने भी कहा कि उसके पास बेटी को लेकर जाना पड़ेगा। इसके बाद महिला अपनी बेटी व रेखा के साथ हंसुमाजरा पहुंच गई। रात को वे लाडी के भाई रणजीत के घर पर रूके। सुबह महिला अपनी प्रेमी लाडी के पास पहुंच गई। इसके बाद लाडी ने उसे एक दवा दी और कहा कि अपनी बेटी को दे दो। उसने बेटी को जब दवाई दी तो वह बेहोश हो गई। इसके बाद लाडी लड़की को उठा कर कमरे में ले गया और रेप किया। इस दौरान लड़की जोर से चीखी तो महिला अंदर गई और प्रेमी लाडी के साथ मिल कर अपनी बेटी को दवा की ओवर डोज दे दी, जिस से लड़की की हालत बिगड़ गई। यह देख लाडी ने गांव से ही डॉक्टर राजेश को बुलाया। उसने इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद बेटी को नाक और मुंह से झाग निकालने लगे और उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद सड़क पर फेंकी लाश

लड़की की मौत के बाद सभी आरोपियों के हाथ पैर फूल गए। महिला ने प्रेमी लाडी और रेखा के साथ मिलकर योजना बनाई कि इसे एक एक्सीडेंट का रूप दे देते हैं। रणजीत सरदार ड्राइवर को अपने साथ मिलाया। वह बेटी की लाश को लेकर गांव के मोड़ पर आ गए और उसके शव को सड़क पर फेंककर घर आकर एक्सीडेंट के बारे में बता दिया। इस घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं। पोस्टमार्टम में आखिर क्यों नहीं दवा के ओवर डोज से मौत होने का पता चला? कैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बिनाह पर इस हत्या को हादसा मान लिया गया?

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।