YRKKH Reaction: आज के एपिसोड का ये सीन बना लोगों का फेवरेट, इस कैरेक्टर को देख नहीं आया मजा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Social Media Reaction: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सात साल का लीप आया है। लीप के बाद कई सारे बदलाव आए। आइए आपको बताते हैं कि इन बदलावों पर लोगों का क्या रिएक्शन है।

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक तरफ जहां अरमान और पूकी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वाहवाही बटोर रही है अभिरा, विद्या और दादी-सा की तिकड़ी। बुधवार के एपिसोड में इन तीनों के बीच की हल्की-फुल्की नोकझोंक और घर के कामों को मिल-बांटकर करने वाला ट्रैक दिखाया गया। खासकर बर्तन धोने के सीन में जो प्यारी-सी लड़ाई दिखाई गई, उस पर फैंस फिदा हो गए।
क्या बोल रहे दर्शक?
एक फैन ने लिखा, "दादी-सा और विद्या ने अभिरा को नौकर नहीं बनाया, बल्कि बराबरी का साथ दिया।" वहीं दूसरे यूजर का कहना था, “बर्तन के पीछे इन तीनों की लड़ाई बहुत क्यूट है।” तीसरे ने लिखा, "इन तीनों की ज़िंदगी मुश्किलों से भरी है, लेकिन वे छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढ लेती हैं। यही तो असली फैमिली वाइब है।"
इस किरदार को कर रहे हैं मिस
आज के एपिसोड में काजल और कृष का एक सीन दिखाया जाता है। काजल, कृष को बताती है कि उसकी होने वाली पत्नी ने तीसरे वेडिंग प्लानर को भी निकाल दिया। कृष भड़क जाता है और काजल पर चिल्लाने लगता है। इसी बीच फूफा-सा आते हैं और कृष से कहते हैं, ‘अपनी मां से तमीज से बात कर।’ कृष, फूफा-सा को चुप करा देता है और उन्हें सुनाने लगता है। ये सीन देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें उनके पुराने फूफा-सा वापस चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कृष का बर्ताव देखकर खुश हैं। वे कह रहे हैं कि फूफा-सा को उनके कर्माें का फल मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।