Pushpa Not Fahadh Faasil but Initially this Actor Got Bhanwar Singh Shekawat Role Pushpa: पहले इस एक्टर को मिला था भंवर सिंह का रोल, कोविड के दौरान आया था कॉल, लेकिन फिर..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa Not Fahadh Faasil but Initially this Actor Got Bhanwar Singh Shekawat Role

Pushpa: पहले इस एक्टर को मिला था भंवर सिंह का रोल, कोविड के दौरान आया था कॉल, लेकिन फिर...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में भंवर सिंह शेखावत का किरदार भी उतना ही इंगेजिंग है जितना पुष्पा का। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रोल पहले किसी और एक्टर को ऑफर किया गया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
Pushpa: पहले इस एक्टर को मिला था भंवर सिंह का रोल, कोविड के दौरान आया था कॉल, लेकिन फिर...

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' और 'पुष्पा - द रूल' को बनाने में निर्देशक सुकुमार को 5 साल लग गए थे। फिल्म में फहाद फासिल का किरदार इतनी खूबसूरती से गढ़ा गया है कि किसी और को उनकी जगह इमैजिन कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'भंवर सिंह शेखावत' का किरदार निभाने के लिए फहाद मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। एक इंटरव्यू में नारा रोहित ने दावा किया है कि मेकर्स ने इस किरदार के लिए पहले उन्हें चुना था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि फहाद को यह किरदार मिला?

पहले इस एक्टर को मिला था यह रोल

जब M9 न्यूज के साथ बातचीत में नारा रोहित से पूछा गया कि क्या यह सच है कि भंवर सिंह का रोल करने के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद थे, तो एक्टर ने कहा, "मैंने कोविड-19 के दौरान मूछों में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। रवि शंकर गारू ने पहले मुझसे बात की और सुकुमार गारू ने भी। फिर फिल्म को बनाने में लगने वाला वक्त लंबा खिंच गया और हां उन्हें फहाद चाहिए था। लेकिन शुरू में उन्होंने मुझसे बात की थी। रोहित ने बताया कि उन्हें इस किरदार में दिलचस्पी थी, लेकिन वह नहीं कह सकते कि उन्होंने इस किरदार को फहाद जितनी खूबसूरती से निभाया होता।"

नहीं पता उसके जैसा कर पाता या नहीं

रोहित ने M9 के साथ बातचीत में कहा, "पता नहीं मैं उस तरह इस किरदार को कर पाता या नहीं, जैसे उसने किया है। शायद अगर मैं सेट पर होता तो उस वाइब के साथ मैं इसे कर ले जाता। लेकिन फहाद को देखने के बाद मुझे लगा कि ओके। असल में उसने कमाल का काम किया है।" बता दें कि फिल्म 'पुष्पा - द राइज' और 'पुष्पा - द रूल' में फहाद भंवर सिंह शेखावत नाम के एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो किसी भी सूरत में पुष्पा से बदला लेना चाहता है। फिल्म में पुष्पा और भंवर के बीच जबरदस्त टेंशन दिखाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।