Dipika Kakar Reveals Son Ruhaan Reaction To Her Liver Cancer Woh Samajh Gaya Hai Ki Mummy Abhi Theek Nahi Hai लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान को लेकर की बात, कहा- वह समझ गया है कि मम्मी..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar Reveals Son Ruhaan Reaction To Her Liver Cancer Woh Samajh Gaya Hai Ki Mummy Abhi Theek Nahi Hai

लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान को लेकर की बात, कहा- वह समझ गया है कि मम्मी...

दीपिका कक्कड़ ने अपनी हेल्थ का नया अपडेट बताते हुए फैंस को बताया कि उन्हें लिवर कैंसर है वो भी दूसरी स्टेज का। दीपिका ने इस दौरान बताया कि इस समय में कैसे उनका बेटा हैंडल कर रहा है क्योंकि वह पहले ब्रेस्टफीडिंग पर था, लेकिन अब छोड़ दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान को लेकर की बात, कहा- वह समझ गया है कि मम्मी...

दीपिका कक्कड़ को लेकर पहले यह अपडेट था कि उनके लिवर में ट्यूमर है, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट और शोएब इब्राहिम के व्लॉग में बताया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। दीपिका ने शोएब के साथ बैठकर इस बारे में बताया। हालांकि दीपिका ने खुद को स्ट्रॉन्ग रखते हुए बताया कि उन्हें पहले कैंसर वर्ड सुनकर डर लग रहा था, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि समय पर इस बारे में पता चल गया इसलिए इसे ठीक कर दिया जाएगा। दीपिका ने फिर बेटे रुहान को लेकर बात की।

क्या हुआ बेटे को एहसास

दीपिका ने फैंस से जब अपील की इस समय आपकी दुआओं की जरूरत है तो प्लीज दुआ करें और रुहान के लिए भी करें। तभी शोएब बोलते हैं कि रुहान काफी समझदार हो गया है। उसे लग रहा है कि कुछ सही नहीं है। उसने अब फीडिंग पूरी तरह से छोड़ दी है। दीपिका फिर बोलती हैं कि वह देखता है, वह समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं है। दिन में 1 बार आकर वो बोलता है मुझे पर समझ गया है।

दीपिका ने फिर बताया कि कैसे पहले उन्हें पेट के ऊपर वाले हिस्से में दर्द होता है जिसके बाद उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया। स्कैन में पता चला कि लिवर में ट्यूमर है और फिर बाद में पता चला कि उसमे कैंसर है। दीपिका ने बताया कि यह समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है।

दीपिका ने कहा- दुआ करें

इतने दर्द में रहने के बाद भी दीपिका ने कहा कि वह पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं इस समय को भी निकाल लूंगी।

ये भी पढ़ें:ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका को वापस ले आए घर, पति शोएब ने कहा- उनकी सर्जरी अब…

शोएब ने इस दौरान यह भी बताया कि अच्छी बात यह है कि कैंसर के सेल्स बॉडी में और कहीं नहीं फैले हैं। जैसे ही ट्यूमर को हटा दिया जाएगा तो चीजें बेहतर हो जाएंगी। डॉक्टर्स ने कहा कि चीजें अभी कंट्रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।