lover shot dead body burnt police revaled the incident प्रेमिका को पहले मारी गोली, फिर बॉडी को जला दिया; झारखंड में खौफनाक घटना का खुलासा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़lover shot dead body burnt police revaled the incident

प्रेमिका को पहले मारी गोली, फिर बॉडी को जला दिया; झारखंड में खौफनाक घटना का खुलासा

बीते महीने झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक सूनसान जगह पर युवती का जला हुआ शव मिला। अब कर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहू पाइकटोली स्थित एक झोपड़ी से बरामद जले शव की हत्या की गुत्थी खूंटी पुलिस ने सुलझा ली है। क्या है पूरा मामला…

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, खूंटीWed, 28 May 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका को पहले मारी गोली, फिर बॉडी को जला दिया; झारखंड में खौफनाक घटना का खुलासा

बीते महीने झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक सूनसान जगह पर युवती का जला हुआ शव मिला। अब कर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहू पाइकटोली स्थित एक झोपड़ी से बरामद जले शव की हत्या की गुत्थी खूंटी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने युवती के प्रेमी पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालसिरिंग निवासी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा को रांची से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक खोखा, मृतका का कपड़ा, मोबाइल और एक जोड़ी चप्पल, एक स्कूटी और मृतका का बाल जब्त किया है। यह जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को कर्रा के मुरहू पाइकटोली स्थित एक झोपड़ी से युवती का शव बरामद हुआ था। इस मामले का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित गई थी। शव की शिनाख्त के लिए सीआईडी डाटाबेस, गूगल सहित कई प्रयास हुए। अंत में मीडिया के माध्यम से प्रकाशित विज्ञापन के जरिए शव की 25 मई को शिनाख्त हुई। इसके बाद परना कुमार उर्फ विजय मुंडा को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। एसपी ने बताया कि दोनों पिछले छह वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। युवती विजय पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि विजय पहले से शादीशुदा और बाल बच्चेदार है। मृतका सुकू कुमारी लगभग आठ वर्ष पूर्व से रांची में रहकर दैनिक मजदूरी करती थी। रांची में रहने के दौरान छह वर्ष से परना कुमार उर्फ विजय मुंडा ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण कर रहा था। वहीं युवती द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। योजना के अनुसार, आरोपी ने युवती से कहा कि एक भगत (ओझा) ने कहा है कि हम दोनों को एक रात सुनसान जगह पर अकेले गुजारना होगा।

फिर अगले दिन सोनमेर मंदिर में पूजा करने के एक महीने बाद शादी करने से हम दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। युवती आरोपी के झांसे में आ गई और 11 अप्रैल को अंधेरा होने के बाद एक स्कूटी पर सवार होकर कर्रा थाना क्षेत्र के सुनसान स्थान पर बनी झोपड़ी में युवती आरोपी के साथ रात गुजारने पहुंच गई। रात में झोपड़ी में जब युवती सो गई तब परना कुमार उर्फ विजय मुंडा ने नींद में युवती के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव जलाने का प्रयास किया। छापेमारी टीम में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि मुकेश कुमार यादव, दीपक कांत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल था।