Dipika Kakar Gets Back Home After Spending A Week At Hospital Husband Shoaib Says Now Her Surgery To Be Done Next Week ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को वापस ले आए घर, पति शोएब ने कहा- उनकी सर्जरी अब..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar Gets Back Home After Spending A Week At Hospital Husband Shoaib Says Now Her Surgery To Be Done Next Week

ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को वापस ले आए घर, पति शोएब ने कहा- उनकी सर्जरी अब...

दीपिका कक्कड़ के फैंस तबसे परेशान हैं जबसे उन्हें पता चला है कि एक्ट्रेस को ट्यूमर है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम व्लॉग या सोशल मीडिया के जरिए फैंस को एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं। अब उन्होंने नया अपडेट दिया है कि एक्ट्रेस वापस घर आ गई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ को वापस ले आए घर, पति शोएब ने कहा- उनकी सर्जरी अब...

दीपिका कक्कड़ ट्यूमर से जूझ रही हैं। शोएब इब्राहिम ने खुद अपने व्लॉग्स के जरिए बताया था कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है वो भी टेन्निस की बॉल जितने साइज का। एक्ट्रेस को हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी सर्जरी होने वाली थी, लेकिन अब शोएब ने नया अपडेट दिया है कि दीपिका घर आ गई हैं और उनकी सर्जरी अब अगले हफ्ते के लिए टाल दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपनी बहन और भांजे के लिए भी दुआ करने को कहा है।

क्या बोले शोएब

शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप सभी को दीपिका का अपडेट बताना चाहता हूं कि उनका फीवर अब कंट्रोल में है और वह घर आ गई हैं। उनकी सर्जरी अब आने वाले हफ्ते के लिए शेड्यूल हो गई है अगर सब सही रहा तो। प्लीज उनके लिए दुआ करते रहें।'

शोएब ने आगे लिखा, 'जैसा कि आप सब जानते हैं कि सबा इब्राहिम और खालिद का बेटा हुआ है। प्लीज सबा और उसके बेटे के लिए भी दुआ करते रहें।'

कैसे आया दीपिका को फीवर

बता दें कि इससे पहले अपने व्लॉग में शोएब ने बताया था कि दीपिका को जब डॉक्टर से चेक करवाके घर लाए थे तब उन्होंने बेटे को दूध पिलाना बंद कर दिया था क्योंकि उनका बेटा ब्रेस्टफीड करता है। इस वजह से दीपिका के ब्रेस्ट में गांठ बन गई और दीपिका को फीवर हो गया। इसके बाद दीपिका का फीवर फ्लू में बदल गया। दीपिका को फिर कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया।

शोएब ने यह अपडेट अस्पताल से ही दिया था। उन्होंने कहा था कि दीपिका को काफी दर्द झेलना पड़ा था। काफी मुश्किल से बीते थे यह दिन।

ये भी पढ़ें:दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट- बहुत हालत खराब हो गई

ननद सबा का हुआ बेटा

वहीं इस बीच दीपिका की ननद सबा का बेटा भी हुआ है। सबा के पति खालिद ने बताया था कि दीपिका ने जब फोन से बच्चे की फोटो देखी तो वह रोने लगी थीं। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चे के आने से सब खुश हैं, लेकिन दीपिका को लेकर भी सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका के जैसी स्ट्रॉन्ग महिला उन्होंने कभी नहीं देखी और उनके लिए दुआ करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।