नेतन्याहू की घट रही लोकप्रियता! सर्वे में इजरायलियों का फूटा गुस्सा- जंग जीतना नहीं चाहते PM
इजरायल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लोकप्रियता तेजी से घट रही है। सर्वे में ज्यादातर इजरायलियों का आरोप है कि पीएम नेतन्याहू को सिर्फ सत्ता का लालच है और वह न ही जंग जीतना चाहते हैं और न ही बंधकों की रिहाई।

Benjamin Netanyahu Popularity: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर देश में बढ़ता असंतोष एक बार फिर सामने आया है। शुक्रवार को प्रसारित चैनल 12 के एक सर्वे में अधिकांश इजरायली नागरिकों ने माना कि नेतन्याहू की प्राथमिकता युद्ध जीतना या बंधकों को छुड़ाना नहीं, बल्कि सत्ता में बने रहना है।
सर्वे में क्या कह रही जनता
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में पूछे गए सवालों के जवाब में 55% लोगों ने कहा कि नेतन्याहू सत्ता बचाने में लगे हैं, जबकि केवल 36% ने कहा कि उनका मकसद बंधकों की रिहाई है। जब सवाल को युद्ध जीतने के संदर्भ में पूछा गया, तब भी आंकड़े लगभग समान रहे। इसी सप्ताह नेतन्याहू द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी जनता का भरोसा नहीं दिखा। 62% लोगों ने कहा कि नेतन्याहू उन्हें अपने तर्कों से नहीं मना पाए, जबकि केवल 34% ने समर्थन जताया।
क्या चुनाव टाल सकती है सरकार?
चौंकाने वाले सवाल में जब पूछा गया कि क्या मौजूदा सरकार अगले साल होने वाले चुनावों को "राष्ट्रीय आपातकाल" के नाम पर रद्द कर सकती है, तो 50% लोगों ने इसे संभव बताया, जबकि 35% ने इसे खारिज किया।
विरोधी नेता पर क्या सोचते हैं इजरायली
इस बीच देश के प्रमुख विपक्षी नेता यायर गोलन के "गाजा में बच्चों की हत्या अब शौक बन गई है" बयान के बाद भी उनकी लोकप्रियता में खास गिरावट नहीं देखी गई। सर्वे में 7% लोगों ने कहा कि वे पहले वोट नहीं देने वाले थे लेकिन अब देंगे, जबकि 5% ने कहा कि बयान के चलते वे अब वोट नहीं देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।