JSW Steel Ltd net profit 1501 crore rupee dividend announced check record date here स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JSW Steel Ltd net profit 1501 crore rupee dividend announced check record date here

स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 1,501 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 1,501 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में वृद्धि खर्च घटने के कारण हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,322 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी फैसला किया है।

आमदनी में आई कमी

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 45,049 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 46,511 करोड़ रुपये थी। हालांकि कंपनी का खर्च पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की चौथी तिमाही में घटकर 43,032 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 की समान अवधि में 44,401 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 61 प्रतिशत गिरकर 3,491 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 में 8,973 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:इजरायल की कंपनी और यह भारतीय डिफेंस कंपनी मिलकर बनाएगी ड्रोन, आज हुआ ऐलान

हर शेयर पर 2.80 रुपये का फायदा

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी की तरफ से इस डिविडेंड और एजीएम के लिए 8 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

शेयर बाजार में कंपनी की क्या स्थिति रही है?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1008.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी आई है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।