इजरायल की कंपनी और यह भारतीय डिफेंस कंपनी मिलकर बनाएगी ड्रोन, आज हुआ ऐलान
भारत का डिफेंस सेक्टर काफी तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। शुक्रवार को एक और अच्छी खबर आई है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को दी जानकारी में कहा है कि उनका और इजरायल की हेवेन ड्रोन्स लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर के लिए एग्रीमेंट किया है।

भारत का डिफेंस सेक्टर काफी तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। शुक्रवार को एक और अच्छी खबर आई है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को दी जानकारी में कहा है कि उनका और इजरायल की हेवेन ड्रोन्स लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर के लिए एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत भारत में सब्सिडियरी कंपनी बनाई जाएगी। जिसका काम डिफेंस और सिविलिएन प्रयोग के लिए लॉजिस्टिक और कार्गो ड्रोन बनाएगी।
क्या होगा कंपनी का स्ट्रक्चर?
इस प्रस्तावित कंपनी का नाम Paras Heven Advanced Drones Private Limited होगा। इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शामिल किया जाएगा। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी बड़ी हिस्सेदारी पारस डिफेंस के पास रहेगी। वहीं, 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हेवेन ड्रोन्स के पास रहेगी।
इस ज्वाइंट वेंचर से ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्रोम को और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही घरेलू ड्रोन उत्पादन की क्षमता में भी इजाफा होगा। दोनों कंपनियों की बोर्ड में बराबर की प्रस्तुती होगी। दो-दो डायरेक्टर दोनों कंपनी में नियुक्त होंगे। बता दें, पारस डिफेंस ने स्पष्ट किया है कि उनका इजरायल की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1637.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 62 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में इस डिफेंस स्टॉक 110 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1943.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 743.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6534.22 करोड़ रुपये का है।
3 साल में इस कंपनी ने 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)