LIC purchase 7351084 new share of baba ramdev backed patanjali LIC ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीद लिए 73,51,084 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC purchase 7351084 new share of baba ramdev backed patanjali

LIC ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीद लिए 73,51,084 शेयर

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खरीदा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीद लिए 73,51,084 शेयर

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खरीदा है। ये फ्रेश शेयर हैं। इस नई खरीदारी के बाद अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी पतंजलि फूड्स 9 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है।

ये भी पढ़ें:इजरायल की कंपनी और यह भारतीय डिफेंस कंपनी मिलकर बनाएगी ड्रोन, आज हुआ ऐलान

73.51 लाख नए शेयर खरीदे गए हैं।

नए शेयरों की खरीदारी से पहले एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के कुल 2,55,66,046 शेयर थे। पतंजलि फूड्स में सरकारी बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 7.053 प्रतिशत थी। एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी के 73,51,084 शेयर खरीदे हैं। जोकि 2.027 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इस नई खरीदारी के बाद अब एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के 3,29,17,130 शेयर हो जाएंगे। जिसके बाद कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.080 प्रतिशत हो जाएगी। आज शुक्रवार को एलआईसी के शेयर बीएसई में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 859.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:मिनीरत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट Q4 में ₹287 करोड़ रहा, शेयरों में उछाल

शेयर बाजार में पतंजलि फूड्स का कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार यानी आज पतंजलि फूड्स के शेयर 0.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1700.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। भले ही कंपनी के शेयर बाजार में बीते कुछ महीन चुनौती पूर्ण रहे हों। लेकिन इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 20 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2030 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1170.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 61,642.39 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।