Serious Accident Claims Life of Young Man in Banda District कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsSerious Accident Claims Life of Young Man in Banda District

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Hamirpur News - 0 ममेरे भाई से मिलने बाइक से बांदा से आ रहा था युवक 0 मसगांव गांव के पास कार से हुई बाइक की सीधी टक्कर मुस्करा, संवाददाता। कार की टक्कर लगने से गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 24 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मुस्करा, संवाददाता। कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान सीएचसी में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जनपद बांदा के मटौंध गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि वह मुस्करा नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। शुक्रवार को उससे मिलने के लिए उसके मामा का 35 वर्षीय पुत्र दयाशंकर निवासी खजुरिहा पहरा थाना कबरई जिला महोबा बाइक से आ रहा था। तभी मुस्करा थानाक्षेत्र के मसगांव के पास उसकी एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर घायल को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया और फोन करके उसे व उसके पारिवारिक चाचा गंगादीन को सूचना दी। घायल के चाचा गंगादीन ने बताया कि वह स्वयं कैथी गांव में शादी में शामिल होने आया था और शुक्रवार को मुस्करा मंडी में सुरेंद्र के पास रुका था। तभी फोन आया कि दयाशंकर मिलने के लिए पहरा से आ रहा है। उसके कुछ ही देर बाद सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। उधर, सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ.हेमंत दसारिया ने बताया कि दयाशंकर को नाजुक हालत में सीएचसी लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।