अनियंत्रित होकर घायल हुआ बाइक सवार
सरैयाहाट में एनएच 133 पर एक बाइक सवार, जो शराब के नशे में था, अचानक डिवाइडर से टकरा गया। घायल युवक अवधेश कोल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान वह अस्पताल से फरार हो गया।...

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। एनएच 133 हंसडीहा देवघर मुख्य मार्ग स्थित कोठिया मोड़ के निकट अचानक एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उक्त बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एनएच एंबुलेंस से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज चल रहा था कि कुछ बहाना बनाकर वह अस्पताल से फरार हो गया। उक्त घायल युवक अवधेश कोल 25 बर्ष जो पोड़ेजोर का रहने वाला बताया गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उक्त युवक शराब के नशे में धुत था। जो काफी तेजी व लापरवाही से बाइक को चला रहा था तभी मोड के पास डिवाइडर से टकराते हुए व सड़क पर गिर गया।
पुलिस गश्ती दल के जवानों ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।