जिला अस्पताल में प्रेगनेंसी किट खत्म, परेशान हो रहे दम्पति
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिला अस्पताल में गर्भ संबंधी जांच के लिए जरूरी किट की कमी हो गई है। महिलाएं जांच कराने के लिए अस्पताल के बजाय बाहर से किट खरीदने को मजबूर हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महिलाओं को गर्भ संबंधी जांच के लिए प्रयोग की जाने वाली किट इन दिनों जिला अस्पताल में जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में महिलाएं बाहर के मेडिकल स्टोर से किट लेकर अस्पताल में जांच करवा रही हैं। यह सुविधा इन दिनों केवल मेडिकोलीगल के अस्पताल में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की सुविधा के लिए अस्पताल में प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध करवाती है। महिलाओं की इस जांच में यह किट कारगर सावित होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में प्रेगनेंसी टेस्ट किट खत्म हो चुकी है।
प्रतिदिन महिलाएं यह जांच कराने के लिए जांच केंद्रों का दरवाजा खटखटा रही हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। एमसीएच विंग में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपचार कराने चिकित्सक के पास पहुंचती है। शनिवार को एमसीएच विंग में गर्भ संबंधी जांच कराने के लिए पहुंची महिलाओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि चिकित्सक ने उपचार करने से पहले प्रेगनेंसी जांच कराने के लिए संबंधित कक्ष में भेज दिया। जहां पर वे महिलाएं पहुंची लेकिन वहां पर तैनात कर्मियों ने बताया कि इन दिनों प्रेगनेंसी जांच किट खत्म हो गई है। अस्पताल के पैथोलाजी विभाग में यह जांच हो सकेगी। जहां पर ये महिलाएं पहुंची लेकिन वहां पर उन लोगों को बताया गया कि यह किट केवल मेडिकोलीगल जांच के लिए रखा गया है। ऐसे में यहां जांच नहीं की जा सकती। इसके बाद ये महिलाएं निराश होकर बाहर चली गईं। सभी ने दवी जुबान से कहा कि अब तो बाहर से ही खरीदना पड़ेगा। सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि किट खत्म होने की जानकारी नहीं रही। किट तो भरपूर उपलब्ध होनी चाहिए, यदि नहीं है तो पता करवाया जाएगा आखिर क्यों उपलब्ध नहीं है। मरीजों को हर सुविधा मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।