Iranian Filmmaker Jafar Panahi Wins Palme d Or After 15-Year Ban विदेश ::: ईरान सरकार से प्रतिबंधित फिल्म निर्माता पनाही ने जीता कांस का सर्वोच्च पुरस्कार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIranian Filmmaker Jafar Panahi Wins Palme d Or After 15-Year Ban

विदेश ::: ईरान सरकार से प्रतिबंधित फिल्म निर्माता पनाही ने जीता कांस का सर्वोच्च पुरस्कार

शब्द : 285 ------------- -ईरानी फिल्म निर्माता पाल्मे डीओर पुरस्कार से सम्मानित -ईरान सरकार ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
विदेश ::: ईरान सरकार से प्रतिबंधित फिल्म निर्माता पनाही ने जीता कांस का सर्वोच्च पुरस्कार

शब्द : 285 ------------- -ईरानी फिल्म निर्माता पाल्मे डीओर पुरस्कार से सम्मानित -ईरान सरकार ने 15 साल तक देश से बाहर जाने व फिल्म निर्माण पर लगाया था प्रतिबंध -वर्ष 2023 में ही जेल से बाहर आए कांस, एजेंसी ईरान सरकार द्वारा जिस फिल्म निर्माता पर 15 साल तक फिल्म निर्माण व देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया, उसी फिल्म निर्माता जफर पनाही को कांस का सर्वोच्च पुरस्कार पाल्मे डीओर प्रदान किया गया। पनाही की रिवेंज थ्रिलर ‘इट वास जस्ट एन एक्सीडेंट के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। ‘इट वास जस्ट एन एक्सीडेंट पनाही के जेल के अनुभवों पर आधारित है।

शनिवार को केट ब्लैंचेट ने तीन साल पहले तक ईरान की जेल में बंद पनाही को यह पुरस्कार प्रदान किया। मंच पर कांस ज्यूरी अध्यक्ष जूलियट बिनोच ने उनका उत्साहवर्धन किया जिन्होंने 2010 में भी कांस में निर्देशक के रूप पनाही का नाम लिया था जब वह नजरबंद थे। इस अवसर पर पनाही ने कहा कि उनके देश की आजादी सर्वोपरि है। उन्होंने एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किस तरह के कपड़े पहनने हैं, क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए। पनाही तेहरान की जेल में थे जहां भूख हड़ताल पर जाने के बाद उन्हें 2023 में रिहा किया गया था। वर्ष 2009 में उन पर 15 साल के लिए ईरान से बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि वह एक प्रदर्शन में मारे गए छात्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इस अवधि में उन्होंने छिपकर अवैध तरीके से फिल्मों का निर्माण जारी रखा और उनकी फिल्में यूएसबी के जरिए फिल्म महोत्सवों में शामिल होती रहीं। वर्ष 2023 में उनकी रिहाई के बाद ही उन से यात्रा प्रतिबंध हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।