वार्षिक उत्सव में पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
Shamli News - श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में 2024-25 का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि NCC लेफ्टिनेंट कर्नल सीबी भदौला थे।...

शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में रविवार को सत्र 2024-25 का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह उल्लास एवं धूमधामपूर्वक मनाया गया। रविवार को श्री सत्यनारायण शिक्षा समिति के अध्यक्ष एनके कंसल, सुशील कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष सतीश गोयल, प्रबन्धक राजीव संगल ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसमे पंवन काम्बोज, संजय कुमार, अरविन्द गर्ग, सतीश गोयल, राजकुमार वर्मा, सूचि गर्ग, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा तथा मयंक गर्ग उनके सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल सीबी भदौला उपस्थित रहे। इससे पूर्व कॉलेज के घोष दल ने प्रसून भार्गव के नेतृत्व में मन मोहक धुन बजाकर अतिथियों का स्वागत किया।
जिसके बाद वार्षिक पत्रिका “सुधांशु” का विमोचन भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सर्वाधिक दिन उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी कैडेट्स को भी प्रबन्ध समिति के द्वारा पुरस्कार में मैड़ल तथा शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सतीश आत्रैय तथा जौली गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत करने में छवि शर्मा, नीतू अग्रवाल, ज्योति तायल, कीर्ति गर्ग तथा श्रेणी वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर घनश्याम सारस्वत, अनिल कुमार कश्यप, रामनाथ, शिव कुमार, फूल कुमार, मनोज भारद्वाज, महेश नारायण गौड़, साकेत निर्वाल, पंकज पाल, लोकेन्द्र कुमार, अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।