Indian Truck Drivers Face Harassment in Nepal Due to Overloading Fines ओवरलोड के नाम पर नेपाल में शुरू हुआ भारतीय चालकों का उत्पीड़न, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIndian Truck Drivers Face Harassment in Nepal Due to Overloading Fines

ओवरलोड के नाम पर नेपाल में शुरू हुआ भारतीय चालकों का उत्पीड़न

Maharajganj News - सोनौली में भारतीय मालवाहकों के चालकों का नेपाल में ओवरलोड के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है। नेपाल के रुपन्देही जिले में ट्रकों को रोककर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि भारतीय मानकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 26 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड के नाम पर नेपाल में शुरू हुआ भारतीय चालकों का उत्पीड़न

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। ओवरलोड के नाम पर भारतीय मालवाहकों के चालकों का नेपाल में खूब उत्पीड़न किया जा रहा है। नेपाल के रुपन्देही जिले में मालवाहकों को रेाककर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना ठोका जा रहा है। इसको लेकर नेपाल वाणिज्य संघ और भंसार एजेंट एसोसिएशन ने डीएम रुपन्देही से मिलकर इसकी शिकायत की है। ट्रक चालकों का कहना है कि वह भारत के मानक अनुसार माल लोड किए हैं, जबकि नेपाल यातायात पुलिस उक्त वजन पर दस हजार का जुर्माना लगा रही है। जबकि पहले 930 रुपये जुर्माना लगाया जाता था। इस संबंध में भंसार एसोसिएशन ने भैरहवा क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से प्राप्त शिकायतों की ओर गंभीरता से ध्यान आकृष्ट कराया है।

वाणिज्य संघ भैरहवा के महासचिव एवं एजेंट संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद धिमिरे ने बताया कि भारत से आयातित औद्योगिक कच्चे माल एवं खाद्यान्न सहित अन्य सामान ले जाने वाले भारतीय वाहनों को पिछले कुछ दिनों से ओवरलोडिंग के नाम पर कस्टम नाके पर रोका जा रहा है। इस सीमा ने अतीत में कठिन परिस्थितियों के दौरान भी निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था को सुगम बनाकर स्वयं को देश की प्रमुख व्यापार सीमा के रूप में स्थापित किया है। उद्योगों के लिए आवश्यक कच्चे माल को अधिक माल लदान के कारण सीमा शुल्क चौकियों पर रोक देने तथा श्रमिकों और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण माल को वापस लौटा देने की वर्तमान नीति उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए बहुत अव्यावहारिक प्रतीत होती है। कहा कि भारतीय वाहनों को खींचा जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसमें सुधार की जरूरत है। इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष प्राचीन थेव, डॉ. शांत कुमार शर्मा, अध्यक्ष मधु प्रसाद पंथी, महासचिव विष्णु प्रसाद भुसाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश पॉडेल, युवराज ग्यवाली, जीवन भंडारी, सुमन पंथ, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। नेपाल के लिए माल नहीं लोड करने पर विचार: ट्रक चालक कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने बताया कि नेपाल यातायात पुलिस भारतीय ट्रक चालकों का उत्पीड़न कर रही है। नेपाल परिवहन से संबंधित मौजूदा कानूनों के अनुसार, 6-पहिया ट्रक 11 टन, 10-पहिया ट्रक 17 टन, 12-पहिया ट्रक 21 टन, 14-पहिया ट्रक 25 टन और 18-पहिया ट्रक 27, 22 पहिया 33 टन से अधिक वजन नहीं ले जा सकते हैं। जबकि भारत मे 16, 21, 28, 34 और 42 टन अंडर लोड माना जाता है। इसके कारण जो गड़िया भारत मे अंडर लोड चलती हैं, वह नेपाल पहुंचकर ओवर लोड हो जाती हैं। बताया कि भारतीय ट्रकों को रोकना गलत है। अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।