बिपाशा बसु को सबने किया था मना, फिर भी की यह बोल्ड सीन्स से लबरेज फिल्म, चौंकाने वाला रहा नतीजा
Bipasha Basu: बिपाशा बसु का करियर जिस वक्त पीक पर था उस वक्त उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सभी ने मना किया लेकिन एक्ट्रेस इस रोल को लेकर काफी कनविंस थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बताया है कि उन्हें साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' न करने की सलाह दी गई थी। महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म में बिपाशा बसु अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं, लेकिन लोग नहीं चाहते थे कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें क्योंकि यह काफी बोल्ड किरदार था। यह उस वक्त की बात है जब बिपाशा अपने करियर के पीक पर थीं और उनकी एक गलती सब कुछ खराब कर सकती थी।
लोगों ने मना किया था कि 'जिस्म' ना करूं
बिपाशा बसु ने टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा, "जिस्म के वक्त मैं अपने करियर के पीक पर थी, और हर किसी ने मुझसे कहा कि तुम एडल्ट कॉन्टेंट वाली फिल्म नहीं कर सकतीं। तुम अभी एक टिपिकल हिंदी हीरोइन की इमेज में हो जो लोगों के दिलों में बस चुकी है। मैंने कहा कि मुझे कहानी बहुत पसंद आई है। मैंने कहा कि मैं यह फिल्म करने जा रही हूं। हर किसी ने मुझे यह फिल्म करने से रोका। मेरे मैनेजर को लगा कि मैं पागल हो गई हूं।"
निगेटिव रोल जिसने खोले कई नए रास्ते
बिपाशा बसु ने बताया कि कैसे करियर के पीक पर होने के बावजूद यह रिस्क लेना उनके काम आया और उसके बाद से चीजें कैसे बदल गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके 'जिस्म' करने के बाद औरतों ने वैसे बाल रखने शुरू कर दिए थे जैसे उनके फिल्म में थे क्योंकि यह एक सिग्नेचर स्टाइल बन गया था। इसके अलावा बिपाशा बसु ने बताया, "ऐसा कोई स्टीरियोटाइप नहीं था कि औरतें निगेटिव किरदार नहीं कर सकतीं। यह सब उसके बाद बदला। तो मेरे लिए तो यह नए रास्ते खोलने वाला रहा। वो मेरे करियर की बड़ी जरूरी फिल्म रही है।"
वेब सीरीज में नजर आई थीं बिपाशा बसु
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु तकरीबन 7 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। वह पिछली बार साल 2020 में आई वेब सीरीज डेंजरस में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करती नजर आई थीं। भूषण पटेल के निर्देशन में बनी इस सीरीज की खास चर्चा नहीं हुई। अभी तक एक्ट्रेस ने अपना कमबैक प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है जिसका उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।