Aly Goni Was Angry With Laughter Chefs Makers says Jasmine pushed him for season 2 लाफ्टर शेफ्स मेकर्स से नाराज थे अली गोनी, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की वजह से किया सीजन 2, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAly Goni Was Angry With Laughter Chefs Makers says Jasmine pushed him for season 2

लाफ्टर शेफ्स मेकर्स से नाराज थे अली गोनी, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की वजह से किया सीजन 2

टीवी के हैंडसम हंक अली गोनी इस वक्त लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि टीवी एक्टर अली लाफ्टर शेफ्स के मेकर्स से नाराज थे। उन्होंने गर्लफ्रेंड जैस्मिन के कहने पर सीजन 2 में हिस्सा लिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ्स मेकर्स से नाराज थे अली गोनी, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की वजह से किया सीजन 2

टीवी एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को फैंस काफी पसंद करते हैं। गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच की कैमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आती है। अली और जैस्मिन दोनों अपने प्यार को सोशल मीडिया के जरिए अक्सर एक्सप्रेस करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोनी ने बताया कि जैस्मिन के कहने पर उन्होंने लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 किया। उन्होंने बताया कि वो लाफ्टर शेफ्स के मेकर्स से नाराज थे।

लाफ्टर शेफ्स मेकर्स से नाराज थे अली गोनी

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अली गोनी ने बताया कि चैनल चाहता था कि वो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हिस्सा हों, लेकिन सीजन शुरू हो गया था और उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच नहीं किया। अली ने कहा कि खुलेआम मेकर्स से नाराज थे। 

जैस्मिन के कहने पर बने शो का हिस्सा

अली गोनी ने कहा, मैं" उन्हें प्यार करता हूं, पूरी टीम को और मैं खुलेआम उनसे गुस्सा था। मैंने बोल दिया था मैं नाराज हूं। उसके बाद उन्होंने मुझे अप्रोच किया। तब मैंने जैस्मिन से इस बारे में बात की। उसके बाद जैस्मिन ने मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया था।"

बता दें, जब लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 शुरू हुआ था तब अली गोनी शो का हिस्सा नहीं थे। पहले सीजन में अली गोनी की राहुल वैद्य के साथ जोड़ी थी। वहीं, दूसरे सीजन की राहुल और रुबीना की जोड़ी बनाई गई। अली गोनी की एंट्री बीच शो में हुई थी।अली गोनी के साथ सीजन 1 की रीम शेख की जोड़ी बनाई गई। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।