Stone-Pelting Incident on Train RPF and GRP Launch Investigation सीसीटीवी कैमरा किया चेक,मुखबिर तैनात, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsStone-Pelting Incident on Train RPF and GRP Launch Investigation

सीसीटीवी कैमरा किया चेक,मुखबिर तैनात

Rampur News - राजगीर से हरिद्वार जा रही साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस ट्रेन पर रामपुर से मूंढापांडे के बीच पत्थर फेंकने की घटना हुई। ट्रेन के बी-4 कोच की खिड़की चटक गई। आरपीएफ और जीआरपी ने आसपास निगरानी बढ़ा दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 26 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरा किया चेक,मुखबिर तैनात

राजगीर से हरिद्वार जा रही साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस ट्रेन पर रामपुर से मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के बीच एसी कोच पर पत्थर मारने के मामले में आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे लाइन के आसपास नजर रखी। इस दौरान सीआरपीएफ कैंप के पास लगे कैमरे को भी चेक किया गया। इसके साथ ही रेलवे लाइन के आसपास मुखबिर भी तैनात किए गए है। वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ने की घटना के बाद इसी तरह की एक और वारदात शनिवार को हुई थी। गाड़ी संख्या 03223 राजगीर से चलकर हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन जैसे ही रामपुर बार्डर से मुरादाबाद बार्डर के पास पहुंची तो बी-4 के सीट संख्या 50 के कोच पर एक पत्थर आकर लगा था।

जिससे शीशा चटक गया था। ट्रेन में सवार यात्री से मिली जानकारी के बाद रामपुर आरपीएफ ने पटरियों के पास पेट्रोलिंग की आरोपी की तलाश की थी। इस बीच रेलवे पटरियों के पास कोई नहीं मिला था। आरपीएफ टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर बात करने का प्रयास किया तो उसने बताया कि मुरादाबाद से बीस से 25 किलोमीटर पहले रामपुर की तरफ कोच के शीशे पर पत्थर मारा गया था। लेकिन, सही घटना स्थल का पता नहीं चल पाया। इस बीच रामपुर से मुंढापांडे के बीच रेलवे लाइनों के किनारे कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे होने के कारण कोई संदिग्ध संज्ञान में नहीं आया। जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप के पास लगे कैमरों को भी चेक किया गया। लेकिन,वहां भी कोई संदिग्ध नहीं मिला। अब आरोपी की तलाश के लिए रेलवे लाइन के पास मुखबिर खास तैनात किए गए हैं। आरपीएफ प्रभारी शिखा मलिक ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। --------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।