PM Modi Gujarat visit and mega roadshow today, will gift projects worth Rs 77000 crore in 2 day visit PM मोदी आज गुजरात में करेंगे मेगा रोड शो, 2 दिन के दौरे में 77000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़PM Modi Gujarat visit and mega roadshow today, will gift projects worth Rs 77000 crore in 2 day visit

PM मोदी आज गुजरात में करेंगे मेगा रोड शो, 2 दिन के दौरे में 77000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर भी जाएंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाMon, 26 May 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
PM मोदी आज गुजरात में करेंगे मेगा रोड शो, 2 दिन के दौरे में 77000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर भी जाएंगे। इन सभी जगहों पर पीएम के स्वागत की विशेष तैयारी की जा रही है। साथ ही पीएम यहां रोड शो और जनसभाएं भी करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

मोदी सोमवार को लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग वर्कशॉप राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद वह भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह दोनों स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मंगलवार को प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे।

दाहोद प्लांट में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

ये इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। ये इंजन पुनर्योजी ब्रेकिंग प्रणाली से लैस होंगे और इन्हें ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए तैयार किया जा रहा है जिससे पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान मिलेगा।

प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।

भुज में प्रधानमंत्री 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं में खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पन्न अक्षय ऊर्जा के संबंध में प्रसारण परियोजनाएं, प्रसारण तंत्र विस्तार, तापी में ‘अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट’ इकाई आदि शामिल हैं। इनमें कांडला बंदरगाह की परियोजनाएं और गुजरात सरकार की कई सड़क, जल और सौर परियोजनाएं भी शामिल हैं।

गुजरात में शहरी विकास वर्ष 2005 तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य योजनाबद्ध बुनियादी ढांचे, बेहतर शासन और शहरी निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर के माध्यम से गुजरात के शहरी परिदृश्य का कायाकल्प करना था।

इस पहल के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025, गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

वह शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

मोदी पीएमएवाई के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को भी समर्पित करेंगे। वे स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

26 मई: सुबह 9.45 बजे, वडोदरा में रोड शो।

सुबह 11.15 बजे: दाहोद में एक लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग वर्कशॉप राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे।

सुबह 11.45 बजे: दाहोद में लगभग 24,000 करोड़ रुपये की की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर 3.30 बजे: भुज में रोड शो।

शाम 4 बजे: भुज में 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम 7.45 बजे: अहमदाबाद में रोड शो।

इस पहल के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, मोदी गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025, गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

 27 मई : सुबह 11 बजे गांधी नगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे।

(मिंट की रिपोर्ट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।