Maharashtra Dhule man killed his mother for not waking up to cook food शराब पीकर देर रात घर आया बेटा; मां से ताजा खाना बनाने को बोला, मना करने पर कर दी हत्या, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Dhule man killed his mother for not waking up to cook food

शराब पीकर देर रात घर आया बेटा; मां से ताजा खाना बनाने को बोला, मना करने पर कर दी हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवलेश देर रात घर आया और उसे खाना खाने लायक नहीं लगा। शराब के नशे में धुत बेटे ने टीपाबाई से कहा कि वह उठकर उसके लिए ताजा खाना बनाए। उसने जवाब नहीं दिया तो बेटे ने उसके सिर पर डंडा दे मारा।

Niteesh Kumar भाषाSun, 25 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर देर रात घर आया बेटा; मां से ताजा खाना बनाने को बोला, मना करने पर कर दी हत्या

महाराष्ट्र के धुले जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने खाना बनाने के लिए नहीं उठने पर अपनी मां की हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 मई की रात को थालनेर क्षेत्र के वाथोडे गांव में घटी अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 65 वर्षीय टीपाबाई पवारा ने अपने बेटे अवलेश के लिए मछली बनाई और अपनी झुग्गी में सोने चली गई। मछली की गंध से आकर्षित होकर एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और भोजन को बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब कैसे हालात? उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर पहुंचे CDS
ये भी पढ़ें:भारत को धमकाने वाले सुन लें, बांग्लादेश में दो चिकन नेक; हिमंत की चेतावनी
ये भी पढ़ें:गैंगरेप आरोपियों ने जमानत मिलते ही निकाला था विजय जुलूस, अब दोबारा भेजे गए जेल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवलेश देर रात घर आया और उसे खाना खाने लायक नहीं लगा। शराब के नशे में धुत बेटे ने टीपाबाई से कहा कि वह उठकर उसके लिए ताजा खाना बनाए। अधिकारी ने अपनी जांच का हवाला देते हुए बताया कि जब टीपाबाई ने कोई जवाब नहीं दिया तो नशे में धुत्त उसके बेटे ने गुस्से में आकर उसके सिर पर डंडा दे मारा। रविवार की सुबह अवलेश की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां बेसुध पड़ी है। उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया तो वे भागकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।

पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस ने अवलेश को हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि बेटे के खिलाफ थलनेर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं, पुणे के रांजणगांव इलाके में एक घर के बाहर महिला और उसके 2 बच्चों के अधजले हुए शव मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। रांजणगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला और दोनों बच्चों की हत्या कर दी और फिर शवों को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा, ‘महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष है, जबकि बच्चों की उम्र चार और डेढ़ साल के करीब है। उनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। हमने इलाके के निवासियों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें मामले के बारे में कोई जानकारी है, तो वे पुलिस से संपर्क करें। आसपास के सभी गुमशुदा लोगों के मामलों की भी जांच की जा रही है।’