Green Purnia s Weekly Cleanliness Drive at Religious Sites रुद्रमारुति मंदिर में ग्रीन पूर्णिया ने चलाया स्वच्छता अभियान, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsGreen Purnia s Weekly Cleanliness Drive at Religious Sites

रुद्रमारुति मंदिर में ग्रीन पूर्णिया ने चलाया स्वच्छता अभियान

पूर्णिया के ग्रीन पूर्णिया सदस्यों ने हर रविवार को सफाई अभियान चलाते हुए 25 अप्रैल को रुद्रमारुति मंदिर की सफाई की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर की सफाई सभी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 26 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
रुद्रमारुति मंदिर में ग्रीन पूर्णिया ने चलाया स्वच्छता अभियान

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार के अपने सफाई अभियान में शहर के धार्मिक स्थल की सफाई की। संस्था के सदस्यों ने 25 अप्रैल की सुबह थाना चैक स्थित रुद्रमारुति मंदिर के प्रांगण में श्रीराम सेवा संघ के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया। रुद्रमारुति मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर में रोजना बड़ी संख्या में भीड़ होती है। ऐसे में मंदिर की सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना हमसब की जिम्मेदारी है। अब सामने सावन का महीना आने वाला है। ऐसे में शिवालय में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ होगी।

लोग मंदिर में पूजापाठ करने आएंगे। स्वच्छता अभियान के दौरान श्रीराम सेवा संघ के राणा सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, तोफीक आलम और ग्रीन पूर्णिया के सचिव रवींद्र साह, श्रवण कुमार जेजानी, प्रमोद जायसवाल, दिलीप साह, प्रदीप अग्रवाल, संजय सिन्हा, अशोक मिश्रा, प्रभाष मिश्रा, जावेद हलीम, शंभू पंडित, दीपक कुमार, सपना सिन्हा, अपर्णा वर्मा, अमिता कुमारी, नीलू कुमारी, नेहा कुमारी, माला देवी, संजय कुमार आदि मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने विवेकानंद कॉलनी स्थित काली मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया था। सनद रहे कि ग्रीन पूर्णिया सार्वजिनक स्थलों की साफ-सफाई के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करती है। संस्था ने बीते एक साल में जिले ही नहीं बल्कि शहर के विभिन्न इलाके में पौधरोपण अभियान चलाकर करीब पांच हजार से अधिक पौधे लगाए। जिनमें से सभी पौधे अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।