tej pratap yadav anushka yadav love affair lalu prasad tejashwi yadav वाटर फॉल में नहाने से लेकर इजाहर-ए-इश्क वाले पोस्ट तक, तेज प्रताप यादव का ‘दिलफेंक’ अंदाज चर्चा में रहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstej pratap yadav anushka yadav love affair lalu prasad tejashwi yadav

वाटर फॉल में नहाने से लेकर इजाहर-ए-इश्क वाले पोस्ट तक, तेज प्रताप यादव का ‘दिलफेंक’ अंदाज चर्चा में रहा

मंत्री रहते तेज प्रताप यादव का अपने मित्रों के साथ अचानक वाटर पार्क में जाना भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना था। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक बार तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने इस पर सवाल उठाए थे तो शरद यादव ने तेज प्रताप का बचाव किया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 26 May 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
वाटर फॉल में नहाने से लेकर इजाहर-ए-इश्क वाले पोस्ट तक, तेज प्रताप यादव का ‘दिलफेंक’ अंदाज चर्चा में रहा

राजद विधायक तेज प्रताप यादव हाल ही दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की अनुमति के बाद मालदीव की सैर पर गये थे। वहां से दो दिन पहले ही पटना लौटे हैं। बताया जाता है कि शनिवार की शाम तक उनकी दिनचर्या सामान्य थी, लेकिन उसी दिन शाम में उनके फेसबुक पर इजहार-ए-इश्क के पोस्ट (तस्वीर के साथ) से तूफान खड़ा हो गया।

हालांकि यह पोस्ट कुछ घंटे बाद ही डिलीट भी कर दी गई। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब तेज प्रताप का प्रेम पिछले 12 वर्षों से किसी लड़की के साथ था तो फिर उन्होंने आठ साल पहले (2018 में) ऐश्वर्या से शादी क्यों की?

तेज प्रताप अपने प्रसंगों की वजह से चर्चा में रहे हैं। उनके कई किस्से सियासी गलियारों में तैरते रहे हैं। तरह-तरह का रूप धारण करना भी उन्हें खूब भाता है। कभी कृष्ण तो कभी शिवरूप धरकर उन्होंने फोटो साझा कर सुर्खियां बटोरी हैं। सात साल पूर्व 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या से उनका विवाह हुआ था। अर्थात, विवाह के पांच साल पहले से उनका प्रेमालाप जारी था।

मंत्री रहते तेज प्रताप यादव का अपने मित्रों के साथ अचानक वाटर पार्क में जाना भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना था। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक बार तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने इस पर सवाल उठाए थे तो शरद यादव ने तेज प्रताप का बचाव करते हुए कहा था कि किसी का वाटर फॉल में नहाना कोई खबर नहीं है।

शादी के कुछ माह बाद ही दायर की तलाक की अर्जी

2018 में शादी के कुछ ही महीनों के बाद बाद तेजप्रताप ने ऐश्वर्य राय से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दे दी। तब ऐश्वर्या ने भी उनके खिलाफ मारपीट करने, ड्रग्स का इस्तेमाल करने और क्रॉस-ड्रेसिंग का भी आरोप लगाया। परिवार न्यायालय में यह मामला चल रहा है।