New EV charging stations will be built at these 15 places in Greater Noida, check complete list ग्रेटर नोएडा में इन 15 जगहों पर बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन, चेक करें पूरी लिस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNew EV charging stations will be built at these 15 places in Greater Noida, check complete list

ग्रेटर नोएडा में इन 15 जगहों पर बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन, चेक करें पूरी लिस्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 15 स्थान चिह्नित किए हैं। योजना को सफल बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम उन शहरों का अध्ययन करेगी, जहां पर यह व्यवस्था कारगर साबित हो रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में इन 15 जगहों पर बनेंगे नए EV चार्जिंग स्टेशन, चेक करें पूरी लिस्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) स्थापित करने के लिए 15 स्थान चिह्नित किए हैं। योजना को सफल बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम उन शहरों का अध्ययन करेगी, जहां पर यह व्यवस्था कारगर साबित हो रही है। इसके बाद टेंडर जारी किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर जोर दे रही है। इसके तहत प्राधिकरण ने भी व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की विस्तृत योजना बनाई है। ग्रेटर नोएडा में प्रथम चरण में 15 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्टेशन पर तीन चार्जिंग पॉइंट होंगे। 

प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान ने बताया कि ईवी चार्जिंग स्टेशन के निर्माण, रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी जाएगी। कंपनी का चयन करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों की अनुमति पर जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।

इस संबंध सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि उन शहरों का अध्ययन कर लिया जाए, जहां पर ईवी चार्जिंग स्टेशन का सही तरीके से संचालन किया जा रहा है। किस मॉडल पर संचालन करना फायदेमंद साबित होगा, यह देखना होगा। अधिकारी के मुताबिक कमाई में साझेदारी के आधार पर चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जाएगा। प्राधिकरण इच्छुक कंपनी को सिर्फ जमीन देगा, बाकी निर्माण सहित सारा खर्च कंपनी खुद उठाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ई-बसों के संचालन की तैयारी : शहर में इलेक्ट्रिक यानी ई-बसों के संचालन की तैयारी चल रही है। इसके लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ऐसे में भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की दिक्कत नहीं होगी। आने वाले समय में ईवी वाहनों की मांग बढ़ेगी, इसलिए चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करना होगा।

इन स्थानों पर स्थापित होंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

सेक्टर अल्फा-टू, जगत फार्म, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पास, एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी के पास, सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट, इंडिया एक्सपो मार्ट के पास, सिटी पार्क, डेल्टा-वन, अंसल प्लाजा मॉल, सेक्टर गामा-1 रेरा दफ्तर, एनआईईटी कॉलेज के पास और शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर आदि स्थान।

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ''इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए 15 स्थान चिह्नित किए गए हैं। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन पॉइंट होंगे। कंपनी का चयन करने के लिए प्रस्ताव जल्द जारी किया जाएगा।''