राजद की 6 सदस्यीय टीम ने की गल्ला व्यवसायी हत्याकांड की जांच
मृमृतक के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से ली विभिन्न जानकारियां घटना को निंदनीय और गल्ला व्यवसाई के परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति बताया

महुआ, एक संवाददाता स्थानीय बाजार के गोला रोड में शनिवार की सरेशाम एक गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। वहीं उनके पुत्र को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया गया था। सोमवार को राजद की छह सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने दिवंगत व्यवसायी के घर सह दुकान पर पहुंचकर विभिन्न जानकारियां हासिल की। स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन के नेतृत्व में विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक रणविजय साहू, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी पहुंचे। उन्होंने यहां गोला रोड में थोक एवं खुदरा गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर विभिन्न जानकारियां हासिल की।
बताया कि एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचे थे। जिसने विनोद चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं उनके पुत्र डॉ राहुल के सिर पर पिस्टल के बट से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलूहान कर दिया था। हालांकि डॉ राहुल ने हिम्मत दिखाते हुए घायलावस्था में एक अपराधी को दबोच लिया था। महुआ का गोला रोड में कई बड़ी दुकान होने के बावजूद प्रशासनिक सुरक्षा नगण्य होना बताया गया। इस घटना को टीम ने निंदनीय और हृदय विदारक बताया। विधायक डॉ रौशन ने कहा कि घटना में संलिप्त शेष अपराधियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे। महुआ 03- महुआ बाजार के गोला रोड में दिवंगत गल्ला व्यवसायी के आवास सह दुकान पर जानकारी लेती राजद की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।