पैसा छिनतई का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
कटहरा थाने की पुलिस ने हिदायतपुर चकहाजी गांव से नवनीत कुमार उर्फ भोगू को गिरफ्तार किया है। तीन महीने पहले गुड्डू राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि नवनीत और अन्य युवकों ने हथियार...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 27 May 2025 05:47 AM

चेहराकलां, संसू। कटहरा थाने की पुलिस ने हिदायतपुर चकहाजी गांव से पैसा छिनतई के एक आरोपी नवनीत कुमार उर्फ भोगू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है। नवनीत बखरीदोआ गांव के बैद्यनाथ राय का पुत्र है। बताया गया है कि करीब तीन माह पूर्व में वहां के शिवजी राय के पुत्र गुड्डू राय ने केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि भगीना संग टेंट साटा का पैसा वसूलकर महुआ से घर लौट रहा था। महजीदिया चौक स्थित कबाड़ी दुकान के पास रसूलपुर फतह व बखरीदोआ गांव के प्रशांत,नवनीत,रविकांत सहित 2-3 अन्य अज्ञात युवक रोककर हथियार का भय दिखा 30 हजार रूपया छीन लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।