threat from terrorists and naxali to pm modi anti terrorist strike force will alert in bihar visit PM मोदी को नक्सलियों और आतंकवादियों से खतरा, बिहार दौरे पर एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात; अलर्ट जारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsthreat from terrorists and naxali to pm modi anti terrorist strike force will alert in bihar visit

PM मोदी को नक्सलियों और आतंकवादियों से खतरा, बिहार दौरे पर एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात; अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों से भी खतरे की आशंका रही है। इसको देखते हुए निरोधात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। विशेष शाखा व सुरक्षा शाखा को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरोTue, 27 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
PM मोदी को नक्सलियों और आतंकवादियों से खतरा, बिहार दौरे पर एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात; अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29-30 मई के बिहार दौरे को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट मुख्यालय के संबंधित वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही पटना आईजी एवं पटना और रोहतास के एसपी को भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को डीजीपी विनय कुमार ने सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विधि-व्यवस्था) सहित संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों को तय समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स की तैनाती की जाएगी

बिहार पुलिस मुख्यालय ने उग्रवादी व नक्सलपंथी समूहों से खतरे की आशंका जताते हुए आसूचना संग्रह व सतर्कता की आवश्यकता जताई है। मालूम हो कि 29 मई को पटना में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रोहतास जिला पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों से भी खतरे की आशंका रही है। इसको देखते हुए निरोधात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। विशेष शाखा व सुरक्षा शाखा को भी अलर्ट पर रखा गया है। पटना एसएसपी और रोहतास के एसपी को अपनी इकाई से क्विक रिस्पांस टीम, इंटेलिजेंस टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं।