KP Malik Inaugurates New Block and MGNREGA Office Highlights BJP Achievements प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय का फीता काटकर किया लोकार्पण, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsKP Malik Inaugurates New Block and MGNREGA Office Highlights BJP Achievements

प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय का फीता काटकर किया लोकार्पण

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने नगर स्थित नवनिर्मित ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय फीता काट कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने भाजपा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 27 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय का फीता काटकर किया लोकार्पण

जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने नगर स्थित नवनिर्मित ब्लॉक एवं मनरेगा कार्यालय फीता काट कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। नगर के विकास खंड परिसर में सोमवार शाम कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर, विधायक महेंद्र सिंह खड़वगंशी एवं पालिकाध्यक्ष राजपाल सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है।

हर पात्र को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अफसरों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अपात्र को लाभ नहीं मिलना चाहिए। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार, एसडीएम विभा श्रीवास्तव, सीओ दीप कुमार पंत, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल, शुभम चौधरी, मुदित गुर्जर, उदित गुर्जर, बंटी चौहान, संदीप गुप्ता, मयंक अग्रवाल, राजीव शुक्ला, देवेंद्र खड़गवंशी, मुन्ना चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।