हल्की बारिश में ही खिसक गई हाईव की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के सिक्सलेन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। गजरौला में एक ओवरब्रिज पर काम चल रहा है। सोमवार को हल्की बारिश स

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के सिक्सलेन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। गजरौला में एक ओवरब्रिज पर काम चल रहा है। सोमवार को हल्की बारिश से पुल के पास की सड़क खिसक गई। इसके बाद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क शुरू भी हो चुकी है जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की दिशा में जाने वाली सड़क पर काम चल रहा है। सोमवार सुबह बारिश होने पर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क के ओवरब्रिज के पास से सड़क खिसक गई।
गनीमत रही कि वाहनों की संख्या कम होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल बारिश से वहां की मिट्टी खिसकने पर सड़क भी खिसक गई, गहरा गड्ढा बन गया। लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि सिक्सलेन में मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है। वहीं एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि सड़क खिसकी है, तो नेशनल हाईवे अधिकारियों से इस बारे में बात कर ठीक कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।