Delhi-Lucknow Highway Six-Lane Completion Raises Quality Concerns After Rain Damage हल्की बारिश में ही खिसक गई हाईव की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDelhi-Lucknow Highway Six-Lane Completion Raises Quality Concerns After Rain Damage

हल्की बारिश में ही खिसक गई हाईव की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के सिक्सलेन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। गजरौला में एक ओवरब्रिज पर काम चल रहा है। सोमवार को हल्की बारिश स

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 27 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
हल्की बारिश में ही खिसक गई हाईव की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के सिक्सलेन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। गजरौला में एक ओवरब्रिज पर काम चल रहा है। सोमवार को हल्की बारिश से पुल के पास की सड़क खिसक गई। इसके बाद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क शुरू भी हो चुकी है जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की दिशा में जाने वाली सड़क पर काम चल रहा है। सोमवार सुबह बारिश होने पर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क के ओवरब्रिज के पास से सड़क खिसक गई।

गनीमत रही कि वाहनों की संख्या कम होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल बारिश से वहां की मिट्टी खिसकने पर सड़क भी खिसक गई, गहरा गड्ढा बन गया। लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि सिक्सलेन में मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है। वहीं एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि सड़क खिसकी है, तो नेशनल हाईवे अधिकारियों से इस बारे में बात कर ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।