Grand Pran Pratishtha Ceremony at New Shri Maruti Hanuman Temple in Hajipur मारुति हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGrand Pran Pratishtha Ceremony at New Shri Maruti Hanuman Temple in Hajipur

मारुति हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर

हाजीपुर के नवनिर्मित श्रीमारुति हनुमान मंदिर में 03 से 05 जून तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय वैदिक महायज्ञ का आयोजन होगा। महंत राघवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि मंदिर की भव्यता और भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 27 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
मारुति हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय दिग्घी महावीर चौक (महुआ मोड़) स्थित नवनिर्मित श्रीमारुति हनुमान मंदिर और रामजानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय वैदिक महायज्ञ 03 जून से लेकर 05 जून तक होगा। मंदिर में महंत राघवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि श्री मारुति हनुमान जी के 108 फीट ऊंचे विराट नवनिर्मित मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा तथा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं पवनपुत्र हनुमान जी के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ 03 जून से शुरू होगा। यज्ञ के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा, मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन एवं अरणी मंथन, 04 जून को वेदी पूजन अन्य कार्यक्रम एवं 05 जून को प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति, महाआरती आदि कार्यक्रम रखा गया है।

उन्होंने बताया कि श्री मारुति हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षि, उपाध्यक्ष नलिन कुमार, व्यास जी, कुमार गौरव समेत अन्य सदस्य समेत श्रद्धालु द्वारा महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।