तोपखाना में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार
Meerut News - मेरठ के लालकुर्ती में प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 10 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद के कारण हुई थी। हमलावरों के पास से दो पिस्टल बरामद...

मेरठ। लालकुर्ती में तोपखाना ग्राउंड के पास प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। इस प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच एक विधायक ने समझौता कराया था, लेकिन इसके बावजूद घटना की गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की है। चर्चा है कि आरोपियों को एक नेता ने पुलिस के सामने सरेंडर करवाया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 24 मई को लालकुर्ती के तोपखाना में थार सवार अक्षय भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगली ईशा थाना इंचौली पर कुछ युवकों ने हमला किया था।
थार-रॉक्स गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने पांच राउंड गोलीबारी की थी और अक्षय की कार के शीशे तोड़ दिए थे। हमलावर फरार हो गए थे। लालकुर्ती थाने में अक्षय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था और आदर्श निवासी गंगानगर, विकास चौधरी निवासी फतेहपुर नारायण और शिवम चौधरी उर्फ भूरा निवासी जमालपुर इंचौली को आरोपी बनाया गया। अक्षय ने बताया था कि उसका आदर्श से 10 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। आदर्श 10 लाख रुपये देने से इंकार कर रहा था और इसी बात को लेकर 23 मई को आदर्श के गंगानगर स्थित कार्यालय पर भी विवाद हुआ था। इस दौरान अक्षय ने कार्यालय पर तोड़फोड़ कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आदर्श और उसके साथियों ने अक्षय पर हमला किया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्वॉट टीम समेत चार टीम को लगाया गया था। बताया कि पुलिस ने रविवार रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, हमले में प्रयुक्त थार-रॉक्स गाड़ी और जेक की लोहे की रॉड बरामद हुई है। इसी से हमला कर कार के शीशे तोड़े गए थे। तीनों आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है। --------------------------- पिस्टल कहां से आई, कुछ पता नहीं एक ओर तो पुलिस का ऑपरेशन शस्त्र चल रहा है। दूसरी ओर, थाना पुलिस अभियान को पलीता लगाने में लगी है। बरामद दोनों पिस्टलों को कहां से खरीदा गया था, ये पुलिस ने पता करने की जहमत नहीं उठाई। आरोपियों से दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद दिखाए गए हैं, लेकिन जिस हथियार तस्कर ये पिस्टल खरीदी गई, उसके बारे में पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। ---------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।