सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए की वट सावित्री की पूजा
चक्रधरपुर में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा की। महिलाएं निर्जला उपवास रखकर वट पेड़ के नीचे पूजा अर्चना के लिए इकट्ठा हुईं। यहां पुजारियों ने वट सावित्री की कथा सुनाई।...
चक्रधरपुर।सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को वट सावित्री की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रख वट (बरगद) पेड़ के नीचे पूजा अर्चना के लिए इकट्ठा हुईं। जहां मौजूद पुजारियों से वट सावित्री की कथा सुनी। इस मौके पर पुजारियों ने बताया कि वट पेड़ के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख प्राप्त होता है। मान्यता यह भी है कि इसी दिन सावित्री ने यमराज के चुंगल से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। मौके पर सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना कर वट पेड़ की परिक्रमा कर रक्षासूत्र बांधा।
साथ ही घर जाकर अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। चक्रधरपुर के राजबाड़ी रोड स्थित रानी तालाब के समीप, भारतीय स्टेट बैंक के समीप, चांदमारी स्थित हनुमान मंदिर के समीप, दो नंबर थाना के समीप, पोर्टरखोली, इतवारी बाजार, आरई कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी, लोको कॉलोन, रानी तालाब पुराना बस्ती, चक्रधरपुर ब्लॉक कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर वट पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं की भीड़ जुटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।