शहरियों के कब्जे में 100 बीघा जमीन, बनेंगे अस्पताल-स्कूल
Prayagraj News - प्रयागराज में शहरियों के कब्जे में लगभग 100 बीघा सरकारी जमीन है। सरकार ने इस जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए सर्वे शुरू किया है। सर्वे के बाद यहां अस्पताल और स्कूल बनाने की योजना है। अवैध कब्जों को...

प्रयागराज। शहरियों के कब्जे में सरकार की लगभग 100 बीघा जमीन है। इस जमीन को कब्जामुक्त कराने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अफसरों की टीम ने सर्वे शुरू किया है। कब्जामुक्त कराने के बाद यहां पर अस्पताल और स्कूल आदि बनाया जाएगा। दरअसल जमींदारी उन्मूलन एक्ट लागू होने के दौरान ही अर्बन सीलिंग की गई थी। यानी मुक्त कराई गई जमीन को सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए अपने पक्ष में रखा था। साल दर साल बीतते गए और जमीन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। इसके कारण इन जमीनों पर बड़े स्तर पर कब्जा भी हो गया।
पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने जब इन जमीनों को सर्वे कराने का आदेश सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिया तो अर्बन सीलिंग विभाग से कागजात मंगाए गए। लगभग 100 बीघा जमीन शहर के अंदर ऐसी है जिस पर कब्जा है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने सर्वे शुरू कर दिया। सर्वे कराकर इसकी पूरी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। कितने दिन से कौन रह रहा है और जमीन का क्या उपयोग कर रहा है। अवैध कब्जों को खाली कराकर यहां पर स्कूल, कॉलेज और अन्य सार्वजनिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। किसानों का बढ़ाया जा सकता है सर्वे अफसरों का कहना है कि सीलिंग की जमीन का अर्थ था कि जो जमीन जमींदारों से मुक्त कराई जा रही है, उसे गरीबों को खेती के लिए दिया जाए। ऐसे में अगर कुछ हिस्से पर लोग सालों से खेती कर रहे होंगे तो उनके पक्ष में पट्टा भी किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।