प्रशांत किशोर करेंगे लालू का समर्थन, लेकिन तेजस्वी को लेकर रखा यह शर्त; जन सुराज का दांव या..
प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर लालू यादव अपने परिवार से बाहर किसी नेता को सीएम कैंडिडेट घोषित करें ते जन सुराज पूरी ताकत से उनका समर्थन करेगा।
लालू प्रसाद के परिवार में मचे घमासान के बीच जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि हम गांधी और आंबेडकर के विचार पर चलनेवाले लोग हैं। हम हर उस व्यक्ति का समर्थन करने को तैयार हैं जो इनकी विचारधारा में विश्वास करता है। यहां तक कि हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए राजद का भी समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए राजद का मुख्यमंत्री चेहरा लालू परिवार से बाहर का हो। ये बातें जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहीं। वे शहर के माड़ीपुर रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू थे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप सार्वजनिक रूप से लगाया जाता है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ अपने बेटे बेटियों को राजनीति में बढ़ावा दिया बल्कि बेटे तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया। वे यादव समाज की नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं। पहले धन संपत्ति से मजबूत किया फिर राजनैतिक ताकत देने की तैयारी में है। लेकिन तेजस्वी क्या, परिवार के बाहर किसी यादव समाज के नेता को ही सीएम कैंडिडेट घोषित करें तो जन सुराज पूरी ताकत से उनका समर्थन करेगा।
पीके ने कहा कि प्रदेश में पिछले 35 सालों से समाजवादी कहे जानेवालों का ही शासन है। लेकिन, प्रदेश में अब भी वैसा समाजवाद आना बाकी है जैसा लोहिया और जेपी का सपना था। इस हालत के जिम्मेवार खुद लोहिया और जेपी को मानने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने उनके नाम पर सत्ता पायी। प्रशांत किशोर ने बिहार में जातीय गणना महज छलावा बताया। कहा कि दो साल बाद भी इसका लाभ वंचितों को नहीं पहुंचा। रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में एससी वर्ग के महज तीन तो एसटी के पांच और अल्पसंख्यक समुदाय के सात फीसदी लोग ही 12वीं की परीक्षा पास हो रहे हैं। यह स्थिति सरकार की कथनी और करनी को उजागर कर रही है।
उन्होंने कहा कि जन सुराज सत्ता में आने के बाद इस स्थिति में सुधार लाएगी। सत्ता में परिवर्तन के लिए जन सुराज दो अभियान चला रही है। बदलाव का हस्ताक्षर अभियान की कमान स्थानीय जन सुराज के नेताओं के हाथ में है। वहीं वे खुद बिहार बचाओ यात्रा को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि भ्रष्टाचार की बहती गंगा में सभी मंत्रियों के लिए मंगलकाल चल रहा है। दरअसल, वे एनएमसीएच की घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मंगलकाल वाले बयान पर कटाक्ष कर रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस ललन जी यादव, सीताराम यादव, डॉ. एके दास, पूर्व आईपीएस बीके चैधरी सहित बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता मौजूद थे।