Manjhi reminded Lalu of morality said when Rabri threw Aishwarya out of the house,why did you not take action लालू को जीतन मांझी ने याद दिलाई नैतिकता; बोले- जब राबड़ी ने ऐश्वर्या को घर से निकाला था, तब एक्शन क्यों नहीं लिया?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsManjhi reminded Lalu of morality said when Rabri threw Aishwarya out of the house,why did you not take action

लालू को जीतन मांझी ने याद दिलाई नैतिकता; बोले- जब राबड़ी ने ऐश्वर्या को घर से निकाला था, तब एक्शन क्यों नहीं लिया?

आरजेडी से तेज प्रताप को निकालने के लालू यादव के फैसले पर केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा कि लालू परिवार हर फैसला सियासी नफा-नुकसान को देखकर करता है। अगर बिहार में चंद महीनों बाद चुनाव नहीं होने होते, तो लालू अपने बड़े लाल तेज प्रताप यादव को सीने से लगाए बैठे होते।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
लालू को जीतन मांझी ने याद दिलाई नैतिकता; बोले- जब राबड़ी ने ऐश्वर्या को घर से निकाला था, तब एक्शन क्यों नहीं लिया?

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप अपने निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे को लेकर सुर्खियों में थे। उनके फेसबुक पोस्ट पर अनुष्का यादव नामक लड़की के साथ तस्वीर सामने आई थी। जिसमें रिलेशनशिप में रहने की बात कही थी। हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है।

जीतन मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मर्यादा और संस्कार की बात करने वाले लालू जी,जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को बेरहमी से मारकर घर से निकाल दिया था तो उस वक्त आपके संस्कार क्यों नहीं जागें? ऐश्वर्या को मारकर घर से बाहर निकालने वालों को आप परिवार से अलग कर देतें, पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर देतें तब ना आपकी मर्यादा और संस्कार की बात मानी जाती।

ये भी पढ़ें:लालू ने निकाला, तेजस्वी बोले बड़ा भाई;तेज प्रताप के निष्कासन को JDU ने बताया खेल
ये भी पढ़ें:लालू किसे निकाल रहे, किसे रख रहे? ये परिवार की राजनीति है; तेज प्रताप पर बोले PK
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप से संबंध रखने वाले अपने... लालू यादव ने बेटे के करीबियों को भी चेताया
ये भी पढ़ें:वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें… RJD से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी

उन्होने कहा कि लालू परिवार हर फैसला सियासी नफा-नुकसान को देखकर करता है। अगर बिहार में चंद महीनों बाद चुनाव नहीं होने होते, तो लालू यादव अपने बड़े लाल तेजप्रताप यादव को सीने से लगाए बैठे होते। जीतन मांझी ने कहा कि तेजप्रताप ने जो कुकृत्य किया है, उसके लिए लालू और राबड़ी देवी दोनों संरक्षण देते आए हैं।