तेज प्रताप से संबंध रखने वाले अपने... लालू यादव ने बड़े बेटे के करीबियों को भी चेताया
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी (आरजेडी) और परिवार से निकालने के बाद अपने बड़े बेटे के करीबियों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप से संबंध रखने वाले स्वविवेक से निर्णय लें।

मौजूदा समय में बिहार के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक 'लालू फैमिली' में घमासान छिड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी के साथ ही परिवार से बेदखल कर दिया है। बिहार के पूर्व सीएम लालू ने इसकी जानकारी रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इसमें उन्होंने तेज प्रताप यादव से संबंध रखने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे अपने विवेक से फैसला लें। इससे स्पष्ट है कि तेज प्रताप के करीबियों को अब आरजेडी में अहमियत नहीं मिलेगी।
आरजेडी सुप्रीमो ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे जो पोस्ट किया, उसके बाद से बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल सा मचा हुआ है। लालू यादव ने लिखा, “ज्येष्ठ पुत्र (तेज प्रताप यादव) की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अब से पार्टी और परिवार में उसकी (तेज प्रताप) किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।”
लालू यादव के इस फैसले से आरजेडी के अंदर खलबली मच गई। तेज प्रताप यादव आरजेडी के विधायक हैं और पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी एवं परिवार से बेदखल करने का असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी पड़ सकता है। बता दें कि तेज प्रताप अभी समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं, लेकिन वे 2025 के विधासनभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
तेज प्रताप के रिलेशन वाली पोस्ट के बाद लालू का ऐक्शन
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक लड़की का फोटो पोस्ट कर, उसके साथ बीते 12 साल से रिलेशन में होने का ऐलान किया था। उन्होंने लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा अपने प्रेम प्रसंग को लेकर किए गए सार्वजनिक ऐलान के बाद ही पिता लालू ने पार्टी और परिवार से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने बाद में दूसरा पोस्ट कर यह भी दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है।